Page Loader
इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया: पहले टी-20 में दो रन से जीता इंग्लैंड, जानें मैच में बने रिकॉर्ड्स

इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया: पहले टी-20 में दो रन से जीता इंग्लैंड, जानें मैच में बने रिकॉर्ड्स

लेखन Neeraj Pandey
Sep 05, 2020
07:51 am

क्या है खबर?

बीती रात खेले गए पहले टी-20 में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को दो रन से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने डेविड मलान (66) की बदौलत 162/7 का स्कोर बनाया था। स्कोर का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 15वें ओवर तक 124/2 का स्कोर बना लिया था, लेकिन लगातार विकेट गंवाने से मैच उनके हाथ से निकल गया। आइए एक नजर डालते हैं इस मैच में बनने वाले रिकॉर्ड्स पर।

लोवेस्ट टोटल

इंग्लैंड ने डिफेंड किया घर में अपना दूसरा लोवेस्ट टोटल

इंग्लैंड मे अपने घर में दूसरा सबसे कम टोटल डिफेंड करने में सफलता पाई है। इससे पहले 2009 में उन्होंने भारत के खिलाफ 153 का स्कोर डिफेंड किया था। 2005 में इसी मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने 179 का टार्गेट बचाया था। टी-20 में रनों के मामले में यह संयुक्त रूप से इंग्लैंड की दूसरी सबसे छोटी जीत है। उन्होंने 2018 में न्यूजीलैंड और 2020 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी दो रन से मैच जीता है।

डेवि़ड वार्नर

टी-20 में संयुक्त रूप से तीसरे सबसे अधिक अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बने वार्नर

ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वार्नर ने 47 गेंदों में 58 रनों की पारी खेली जिसमें चार चौके शामिल रहे। वार्नर का टी-20 इंटरनेशनल में यह 18वां अर्धशतक था और वह टी-20 इंटरनेशनल में पॉल स्टर्लिंग (18) के साथ संयुक्त रूप से तीसरे सबसे अधिक अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। टी-20 इंटरनेशनल में उनसे अधिक अर्धशतक केवल भारत के रोहित शर्मा (21) और विराट कोहली (24) ने लगाए हैं।

आरोन फिंच

दूसरे सबसे तेज 2,000 टी-20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले बल्लेबाज बने फिंच

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच ने 32 गेंदों में 46 रनों की पारी खेली। फिंच ने अपनी पारी में सात चौके और एक छक्का लगाया। फिंच ने टी-20 इंटरनेशनल में अपने 2,000 रन भी पूरे कर लिए और दूसरे सबसे तेज 2,000 टी-20 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। 62 मैचों में यह कारनामा करके फिंच ने ब्रेंडन मैकुलम (66) का रिकॉर्ड तोड़ा है। विराट कोहली (56) ने सबसे तेज 2,000 टी-20 रन बनाए हैं।

अन्य रिकॉर्ड्स

मैच में बनने वाले कुछ अन्य रिकॉर्ड्स

वार्नर-फिंच द्वारा की गई पहले विकेट के लिए 98 रनों की साझेदारी इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए टी-20 मैचों में सबसे बड़ी साझेदारी हो गई है। दोनो टी-20 (10,22) में 1,000 या उससे ज्यादा रनों की साझेदारी करने वाली नौवीं जोड़ी बन गए हैं। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच यह 17वां टी-20 था जिसमें इंग्लैंड ने सातवीं जीत हासिल की है। डेविड मलान ने टी-20 की 14 पारियों में अपना सातवां अर्धशतक लगाया और 600 रन पूरे किए।

लेखा-जोखा

इस तरह इंग्लैंड ने हासिल की जीत

जोस बटलर ने 29 गेंदों में 44 रनों की पारी खेलकर इंग्लैंड को तेज शुरुआत दिलाई, लेकिन लगातार विकेट गंवाने से उनका स्कोर 14वें ओवर में 108/5 हो गया था। डेविड मलान ने 66 रन बनाकर इंग्लैंड को 162 के स्कोर तक पहुंचाया। वार्नर (58) और फिंच (46) ने 11 ओवर में 98 रन जोड़कर ऑस्ट्रेलिया को सटीक शुरुआत दिलाई। इंग्लैंड ने 35 रन के अंदर पांच विकेट लेकर वापसी की और फिर दो रन से मैच जीत लिया।