फुटबॉल खेलते चोटिल हुआ यह खिलाड़ी, इंग्लैंड ने इस खेल पर ही लगा दिया बैन
क्या है खबर?
इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच शुक्रवार से चार मैचों की टेस्ट सीरीज़ का दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है।
इस टेस्ट से पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा। दरअसल, मैच से पहले अभ्यास करते हुए सलामी बल्लेबाज़ रोरी बर्न्स फुटबॉल खेलते चोटिल हो गए। बर्न्स को पैर में गंभीर चोट लगी है, इसी कारण वह पूरी सीरीज़ से बाहर हो गए हैं।
इंग्लैंड ने इसके बाद अपने क्रिकटरों के लिए फुटबॉल ही बैन कर दिया है।
इंजरी
किक मारते हुए बर्न्स को लगी चोट
केपटाउन टेस्ट से पहले गुरुवार को वॉर्म-अप के दौरान फुटबॉल खेलते वक्त बर्न्स चोटिल हो गए। दरअसल, किक मारते समय रोरी बर्न्स का बायां पैर अचानक से बुरी तरह घूम गया और उनके लिगामेंट में गंभीर चोट आ गई।
फीजियो को पहले लगा था कि बर्न्स का टखना टूट गया, लेकिन एक्स-रे में पता चला कि उनका लिगामेंट डैमेज हो गया है।
इसके बाद इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने क्रिकेटरों के फुटबॉल खेलने पर पाबंदी लगा दी है।
प्रदर्शन
पहले टेस्ट में ऐसा रहा था रोरी बर्न्स का प्रदर्शन
टेस्ट सीरीज़ के पहले मैच में इंग्लैंड को 107 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। पहले टेस्ट में रोरी बर्न्स क्रमशा: 9 और 84 रन बना सके थे।
बर्न्स को इंग्लैंड की नई रन मशीन कहा जाता है। पिछले साल इंग्लैंड के लिए जो रूट (851) के बाद बर्न्स ने ही सबसे ज्यादा रन बनाए थे। 2019 में बर्न्स ने 12 टेस्ट में 824 रन बनाए थे।
टेस्ट के 15 मैचों में बर्न्स के नाम 979 रन हैं।
अन्य मामला
जोफ्रा आर्चर भी चोट के कारण नहीं खेल सके दूसरा टेस्ट
शुक्रवार से शुरु हुए केपटाउन टेस्ट में इंग्लैंड अपने सबसे बेस्ट सलामी बल्लेबाज़ और पिछले मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज़ गेंदबाज़ जोफ्रा आर्चर के बिना उतरा है।
आर्चर भी चोट के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर हुए हैं। आर्चर ने पहले टेस्ट में पहली पारी में एक और दूसरी पारी में पांच विकेट लिए थे।
केपटाउन टेस्ट में रोरी बर्न्स की जगह जैक क्रॉले को अंतिम ग्यारह में शामिल किया गया है।
जानकारी
इंग्लैंड ने एक बार फिर की खराब शुरुआत
दूसरे टेस्ट में भी इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही। 63 रनों पर इंग्लैंड के दोनों सलामी बल्लेबाज़ पवेलियन लौट गए थे। खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड ने दो विकेट के नुकसान पर 80 रन बनाए लिए हैं। रूट (16*) और डेनली (21*) क्रीज़ पर हैं।
ट्विटर पोस्ट
इस तरह फुटबॉल खेलते चोटिल हुए रोरी बर्न्स
England cricketer Rory Burns has picked up an injury warming-up ahead of the second Test.
— BBC Sport (@BBCSport) January 2, 2020
This was the moment it happened...
Full story: https://t.co/Nj6tDHiadV #bbccricket pic.twitter.com/KLcSNsX2jK