
इंग्लैंड ने हैरी ब्रूक नियुक्त किया अपनी वनडे और टी-20 टीम का कप्तान
क्या है खबर?
इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने दाएं हाथ के 26 वर्षीय बल्लेबाज हैरी ब्रूक को अपनी वनडे और टी-20 पुरुष क्रिकेट टीम का नया कप्तान नियुक्त किया है।
वह विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर की जगह लेंगे, जिन्होंने ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के जल्दी बाहर होने के बाद कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था।
बता दें कि ब्रूक पहले भी बटलर की अनुपस्थिति में वनडे और टी-20 टीम का नेतृत्व कर चुके हैं।
बयान
ब्रूक ने कप्तानी मिलने के बाद क्या कहा?
ब्रूक ने कप्तानी मिलने पर कहा,"इंग्लैंड की व्हाइट-बॉल टीम का कप्तान बनना मेरे लिए सम्मान की बात है। बचपन में मैं व्हार्फडेल के बर्ले में क्रिकेट खेलता था, तब से मैं यॉर्कशायर का प्रतिनिधित्व करने, इंग्लैंड के लिए खेलने और शायद एक दिन टीम का नेतृत्व करने का सपना देखता था। अब मुझे वह मौका मिलना मेरे लिए बहुत मायने रखता है. मैं अपने परिवार और कोचों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जिन्होंने हर कदम पर मेरा साथ दिया।"
लक्ष्य
ब्रूक ने बताया अपना लक्ष्य
ब्रूक ने ECB द्वारा जारी बयान में कहा,"इंग्लैंड में बहुत प्रतिभा है और मैं शुरुआत करने, आगे बढ़ने, विभिन्न सीरीज, विश्व कप और प्रमुख आयोजन जीतने की दिशा में काम करने के लिए उत्सुक हूं। मैं आगे बढ़ने और अपना सबकुछ देने के लिए उत्साहित हूं।"
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के प्रबंध निदेशक रॉब की ने कहा, "मुझे खुशी है कि हैरी ब्रूक ने कप्तान के रूप में भूमिका स्वीकार कर ली है। वह हमारे उत्तराधिकार नियोजन का हिस्सा रहे हैं।"
करियर
कैसा रहा है ब्रूक का वनडे और टी-20 करियर?
ब्रूक ने जनवरी 2022 में अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का आगाज किया था।
वह अब तक 26 वनडे मैचों में 34 की औसत से 816 रन बना चुके हैं। इसमें 1 शतक और 5 अर्धशतक शामिल है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 110 रन का रहा है।
उन्होंने 44 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 146.15 की स्ट्राइक रेट से 798 रन बनाए हैं। इसमें 4 अर्धशतक शामिल हैं।
इसी तरह उन्होंने 24 टेस्ट मैचों में 58.48 की औसत से 2,281 रन बनाए हैं।