दूसरे टी-20 के लिए इंग्लैंड ने घोषित की अपनी प्लेइंग इलेवन, ये खिलाड़ी हुआ बाहर
क्या है खबर?
दूसरे टी-20 के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने अपने प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ 25 जनवरी को यह मुकाबला खेला जाना है।
कोलकाता में खराब प्रदर्शन के बाद टीम ने तेज गेंदबाज गस एटकिंसन की जगह ब्रायडन कार्स को शामिल किया है।
जेमी स्मिथ को भी चेन्नई में होने वाले इस मैच के लिए टीम में 12वें खिलाड़ी के रूप में शामिल किया गया है। आइए पूरी खबर पर नजर डालते हैं।
टीम
ऐसी है इंग्लैंड की टीम
पहले टी-20 मुकाबले में भारतीय टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया था और उसे 7 विकेट से जीत मिली थी।
गस एटकिंसन ने उस मुकाबले में 2 ओवर गेंदबाजी की थी और 38 रन खर्च कर दिए थे। उन्हें एक भी सफलता नहीं मिली थी।
दूसरे टी-20 के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: फिल साल्ट, बेन डकेट, जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जेमी ओवरटन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड और आदिश राशिद।
प्रदर्शन
टी-20 में कार्स के प्रदर्शन पर एक नजर
कार्स ने इंग्लैंड के लिए अब तक 4 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। इस दौरान 15.33 की शानदार औसत के साथ 6 विकेट लेने में सफल रहे हैं। उनकी इकॉनमी रेट 7.66 की रही है।
उन्होंने पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला साल 2023 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। टी-20 क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने 78 मुकाबले खेले हैं और 39.50 की औसत से 44 विकेट अपने नाम किए हैं।
डेब्यू
क्यों मिला स्मिथ को मौका?
चेन्नई टी-20 मुकाबले के लिए 12 खिलाड़ियों की टीम में स्मिथ को भी शामिल किया गया है। इसका कारण बेथेल की उपलब्धता पर संदेह है।
कोलकाता में खेले गए पहले टी-20 में वह 14 गेंदों पर 7 रन बनाकर बेथेल आउट हो गए थे। बेथेल बीमार पड़ने के कारण शुक्रवार को अभ्यास सत्र में शामिल नहीं हो पाए थे।
अगर वह समय पर ठीक नहीं होते हैं तो स्मिथ अपना डेब्यू कर सकते हैं।
मुकाबला
ऐसा रहा था पहला मुकाबला
पहले टी-20 में इंग्लिश टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 132 रन पर ही सिमट गई थी। जवाब में भारतीय टीम ने अभिषेक शर्मा के अर्धशतक (79) की बदौलत 13वें ओवर में लक्ष्य हासिल किया था।
बटलर ने अर्धशतकीय पारी (68) खेली थी, लेकिन दूसरे छोर पर उनका कोई भी बल्लेबाज साथ नहीं दे पाया था। भारत से वरुण चक्रवर्ती ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए थे।
आर्चर ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए 21 रन देकर 2 विकेट लिए थे।