LOADING...
भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने अपनी टीम का ऐलान किया
20 जून से शुरू होगा तीसरा टेस्ट (तस्वीर: एक्स/@ICC)

भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने अपनी टीम का ऐलान किया

Jun 05, 2025
02:17 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने अपनी 14 सदस्यीय टीम घोषित की है। बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली इस टीम में जेमी ओवरटन को मौका मिला है। वहीं, गस एटकिंसन चोट के कारण टीम में नहीं चुने गए हैं। बता दें कि सीरीज का पहला टेस्ट 20 जून से खेला जाना है। आइए इंग्लैंड की टीम पर एक नजर डालते हैं।

टीम 

इन खिलाड़ियों की हुई है वापसी 

इंग्लैंड ने अपने तेज गेंदबाजी आक्रमण को मजबूत करने के लिए वोक्स और ब्रायडन कार्से को शामिल किया है। दोनों खिलाड़ी चोट के बाद वापसी कर रहे हैं। 27 वर्षीय तेज गेंदबाज सैम कुक भी टीम में चुने गए हैं। उन्होंने हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ डेब्यू किया था और अपने इकलौते मैच में उन्होंने सिर्फ 1 विकेट लिया था। 21 वर्षीय युवा बल्लेबाज जैकब बेथेल पर भी टीम ने भरोसा बरकरार रखा है।

टीम 

ऐसी है इंग्लैंड की टीम 

इस मैच के साथ ही इंग्लैंड और भारतीय टीम के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के चौथे चक्र की शुरुआत हो जाएगी। पहले टेस्ट के लिए ऐसी है इंग्लैंड की टीम: बेन स्टोक्स (कप्तान), शोएब बशीर, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्राइडन कार्स, सैम ​​कुक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग और क्रिस वोक्स।

कार्यक्रम 

ऐसा है टेस्ट सीरीज का पूरा कार्यक्रम 

20 जून को लीड्स में होने वाले मुकाबले से टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो जाएगी। सीरीज का दूसरा टेस्ट 2 जुलाई से बर्मिंघम में खेला जाएगा। 10 जुलाई को सीरीज का तीसरा मैच लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा। आखिर में सीरीज का चौथा और 5वां मैच 23 जुलाई और 31 जुलाई से खेले जाएंगे। बता दें कि चौथा टेस्ट मेनचेस्टर और आखिरी टेस्ट ओवल में खेला जाएगा।

भारत 

टेस्ट सीरीज के लिए ऐसी है भारत की टीम 

इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की 18 सदस्यीय टेस्ट टीम में साई सुदर्शन और करुण नायर को चुना गया है। वहीं, श्रेयस अय्यर को मौका नहीं मिला है। ऐसी है भारतीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर, उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसीद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव।