श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम घोषित, जोश हल करेंगे डेब्यू
श्रीलंका क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच तीसरा टेस्ट 6 सितंबर से खेला जाएगा। इसके लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। बेन स्टोक्स यह भी मुकाबला नहीं खेलेंगे और ओली पोप एक बार फिर कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। इंग्लैंड ने युवा जोश हल को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया है। वह इस मुकाबले से अपना टेस्ट डेब्यू करने जा रहे हैं। हल को मैथ्यू पोट्स की जगह टीम में चुना गया है।
ऐसी है इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
पहले 2 टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने शानदार प्रदर्शन किया था। वह सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले चुके हैं। पहले टेस्ट में इंग्लैंड को 5 विकेट से जीत मिली थी। दूसरे मुकाबले को उन्होंने 190 रनों से अपने नाम किया था। तीसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: बेन डकेट, डैनियल लॉरेंस, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रूक, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन,जोश हल, ओली स्टोन और शोएब बशीर।
कैसा रहा है हल का घरेलू क्रिकेट करियर?
20 वर्षीय हल ने अपना पहला प्रथम श्रेणी मुकाबला साल 2023 में खेला था। उसी साल उन्होंने लिस्ट-A क्रिकेट और टी-20 क्रिकेट में भी अपना डेब्यू किया था। उन्होंने प्रथम श्रेणी में अब तक 10 मुकाबले खेले हैं और इसकी 14 पारियों में 16 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं। लिस्ट-A क्रिकेट में हल ने 9 मैच की 9 पारियों में 24.23 की औसत से 17 विकेट झटके हैं। टी-20 क्रिकेट में उनके नाम 21 मैच में 24 विकेट है।
मार्क वुड की जगह हल को मिला था मौका
हल जो पिछले महीने ही 20 साल के हुए हैं। उन्हें मार्क वुड की चोट के कारण सीरीज में मौका मिला था। वह घरेलू क्रिकेट में लीसेस्टरशायर के लिए खेलते हैं। उन्होंने पिछले महीने इंग्लैंड लायंस के लिए अपना डेब्यू किया था और पहले मैच में ही 74 रन देकर 5 विकेट झटके थे। हल को इसी महीने के अंत में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ होने वाली टी-20 और वनडे सीरीज में भी टीम का हिस्सा बनाया गया है।
WTC अंक-तालिका में दोनों टीमों की स्थिति
इंग्लैंड को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के मौजूदा चक्र में 8 जीत मिली है, जिसके चलते इंग्लिश टीम अंक तालिका में फिलहाल 45.00 प्रतिशत अंको के साथ 5वें स्थान पर है। वह इस चक्र में 6 टेस्ट हारे हैं और 1 ड्रॉ खेला है। दूसरी तरफ श्रीलंकाई टीम अब 33.33 प्रतिशत अंक के साथ सातवें स्थान पर खिसक गई है। श्रीलंका ने WTC 2023-25 में अब तक सिर्फ 2 टेस्ट जीते हैं और 4 में शिकस्त का सामना किया है।