इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट के लिए घोषित की प्लेइंग इलेवन, रॉबिन्सन को मौका
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मैच शुक्रवार (23 फरवरी) से रांची के JSCA अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा।
इसके लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। टीम में तेज गेंदबाज मार्क वुड की जगह ओली रोबिन्सन को शामिल किया गया है।
इसी तरह स्पिनर रेहान अहमद की जगह शोएब बशीर की वापसी हुई है।
आइए इंग्लैंड की पूरी प्लेइंग इलेवन जानते हैं।
प्लेइंग इलेवन
चौथे टेस्ट के लिए कैसी है इंग्लैंड की टीम?
रांची की पिच से तेज गेंदबाज और स्पिनर्स दोनों को मदद मिलने की संभावना को देखते हुए इंग्लिश टीम ने 2 तेज गेंदबाज और 3 स्पिनरों के साथ उरतने का फैसला किया है।
टीम प्रबंधन ने तेज गेंदबाजी में मार्क वुड की जगह युवा गेंदबाज रोबिन्सन को आजमाने का फैसला किया है।
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: बेन डकेट, जैक क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, बेन फॉक्स (विकेटकीपर),टॉम हार्टले, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन और ओली रॉबिन्सन।
करियर
कैसा रहा है रोबिन्सन का टेस्ट क्रिकेट करियर?
रोबिन्सन ने साल 2021 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था।
वह अब तक 19 टेस्ट की 36 पारियों में 22.21 की औसत और 2.72 की इकॉनमी से 76 विकेट चटका चुके हैं। इस दौरान उन्होंने चार बार 4 विकेट और 3 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं।
उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 49 रन देकर 5 विकेट लेना रहा है। इसी तरह उन्होंने 31 पारियों में 13.53 की औसत से 352 रन भी बनाए हैं।