Page Loader
इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पहले टी-20 के लिए घोषित की अपनी प्लेइंग इलेवन 
इंग्लैंड ने पहले टी-20 के लिए घोषित की अपनी प्लेइंग इलेवन (तस्वीर: एक्स/@englandcricket)

इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पहले टी-20 के लिए घोषित की अपनी प्लेइंग इलेवन 

Jan 21, 2025
03:05 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच 5 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज का आगाज बुधवार (22 जनवरी) से होने जा रहा है। पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलवेन की घोषणा कर दी है। इसमें बड़ी बात यह नजर आ रही है कि कप्तान जोस बटलर की जगह फिल साल्ट ओपनिंग करेंगे और बलटर तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आएंगे। आइए प्लेइंग इलेवन पर नजर डालते हैं।

प्लेइंग इलेवन

पहले टी-20 के लिए कैसी है इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन?

कप्तान बटलर ने टीम में 4 बल्लेबाज, 4 ऑलराउंडर, 2 तेज गेंदबाज और 1 विशेषज्ञ स्पिनर को जगह दी है। बेन डकेट के साथ साल्ट पारी का आगाज करेंगे। मार्क वुड और जोफ्रा आर्चर के कंधों पर तेज गेंदबाजी का जिम्मा होगा, जबकि आदिश राशिद एकमात्र स्पिनर होंगे। पहले टी-20 के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: फिल साल्ट, बेन डकेट, जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड और आदिश राशिद।

संयोजन

इस संयोजन के साथ उतर सकती है भारतीय टीम

वनडे विश्व कप 2023 के बाद से चोट के चलते अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रहने वाले मोहम्मद शमी वापसी करेंगे। वह अर्शदीप सिंह के साथ मिलकर के तेज गेंदबाजी का कार्यभार संभालेंगे। वहीं, नितीश कुमार रेड्डी को भी टीम में मौका मिल सकता है। भारत की संभावित एकादश: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी और वरुण चक्रवर्ती।