इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज: पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने घोषित की 13 सदस्यीय टीम
आठ जुलाई को वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने 13 सदस्यीय टीम घोषित कर दी है। जो रूट की गैरमौजूदगी में बेन स्टोक्स को टीम की कप्तानी सौंपी गई है और वह इंग्लैंड के 81वें टेस्ट कप्तान बनने के लिए तैयार हैं। पूरे मैच के दौरान मैदान में नौ खिलाड़ी रिजर्व के रूप में मौजूद रहेंगे। आइए जानते हैं क्या है पूरी खबर।
बर्न्स, डेन्ली और सिब्ली जैसे खिलाड़ियों को मिली टीम में जगह
जो रूट के उपस्थित नहीं होने की स्थिति में रोरी बर्न्स, जैक क्रॉव्ली, जो डेन्ली और डॉम सिब्ली इंग्लैंड के टॉप आर्डर को मजबूत करेंगे। इंट्रा-स्क्वॉड वार्म-अप मैच में नाबाद 55 रनों की पारी खेलकर प्रभावित करने वाले ओली पोप को भी टीम में जगह मिली है। गेंदबाजी में जोफ्रा आर्चर, जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड का साथ देने के लिए क्रिस वोक्स मौजूद होंगे।
बेयरेस्टो और अली को नहीं मिली टीम में जगह
यह एकदम साफ है कि उप-कप्तान जोस बटलर विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे क्योंकि 13 सदस्यीय टीम में जॉनी बेयरेस्टो को जगह नहीं मिली है। 2019 एशेज के बाद से ही बेयरेस्टो के प्रदर्शन में निरंतरता की कमी रही है। मोईन अली और जेक लीच को भी टीम में जगह नहीं मिली है। अभ्यास मैच में टीम स्टोक्स के लिए खेलते हुए दोनों को ही पहली पारी में कोई विकेट नहीं मिला था।
बेस करेंगे स्पिन गेंदबाजी की अगुवाई
अली और लीच के बाहर रहने पर डॉम बेस स्पिन गेंदबाजी की अगुवाई करेंगे। दाएं हाथ के स्पिनर ने अभ्यास मैच में 72 रन खर्च करते हुए तीन विकेट हासिल किए थे।
रिजर्व में शामिल हैं दो अनकैप्ड खिलाड़ी
रिजर्व में शाकिब महमूद और ओली रॉबिंसन के रूप में दो अनकैप्ड खिलाड़ियों को जगह मिली है और उनके साथ ही क्रेग ओवर्टन और ओली स्टोन भी टीम में शामिल हैं। हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण स्टोन ने अभ्यास मैच में गेंदबाजी नहीं की थी। बीमार पड़ने के बाद कोरोना टेस्ट में निगेटिव पाए जाने वाले सैम कुर्रन को भी रिजर्व में रखा गया है। जेम्स ब्रेसी और बेन फोक्स को बैकअप विकेटकीपर के रूप में रखा गया है।
पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की पूरी टीम
पूरी टीम: बेन स्टोक्स (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर, डॉमिनिक बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, जैक क्रॉव्ली, जो डेनली, ओली पोप, डॉम सिब्ली, क्रिस वोक्स और मार्क वुड। रिजर्व: जेम्स ब्रेसी, सैम कुर्रन, बेन फोक्स, डैन लॉरेंस, जेक लीच, शाकिब महमूद, क्रेग ओवर्टन, ओलि रॉबिंसन और ओली स्टोन।