भारत के खिलाफ टी-20 और टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम का ऐलान
इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम अगले महीने भारत का दौरा करेगी। इस दौरे पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम और इंग्लैंड टीम के बीच 3 टी-20 मैचों की सीरीज और 1 टेस्ट मैच खेला जाएग। यह टेस्ट 4 दिन का होगा। टी-20 और टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान कर दिया गया है। हीथर नाइट को टीम की कमान सौपी गई है। सितंबर में कंधे की सर्जरी कराने वाली सोफी एक्लेस्टोन को दोनों टीमों में शामिल किया गया है।
इस प्रकार की इंग्लैंड की टीमें
टी-20 सीरीज के लिए इंग्लैंड की महिला टीम: लॉरेन बेल, मैया बाउचियर, ऐलिस कैप्सी, चार्ली डीन, सोफिया डंकले, सोफी एक्लेस्टोन, महिका गौर, डेनिएल गिब्सन, सारा ग्लेन, बेस हीथ, एमी जोन्स, फ्रेया केम्प, हीथर नाइट (कप्तान), नेट साइवर-ब्रंट, डेनिएल व्याट। टेस्ट के लिए इंग्लैंड की महिला टीम: टैमी ब्यूमोंट, लॉरेन बेल, ऐलिस कैप्सी, केट क्रॉस, चार्ली डीन, सोफिया डंकले, सोफी एक्लेस्टोन, लॉरेन फिलर, बेस हीथ, एमी जोन्स, हीथर नाइट (कप्तान), एम्मा लैम्ब, नेट साइवर-ब्रंट, डेनिएल व्याट।
टी-20 सीरीज का शेड्यूल
भारतीय महिला क्रिकेट टीम और इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच टी-20 सीरीज की शुरुआत 6 दिसंबर से होगी। सीरीज का दूसरा टी-20 मुकाबला 9 दिसंबर और आखिरी टी-20 मैच 10 दिसंबर को खेला जाएगा। सभी मुकाबले मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाएंगे। इसके बाद 14 दिसंबर से एकमात्र टेस्ट शुरू होगा। यह मैच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम भारत के दौरे पर आएगी।