हॉकी वर्ल्ड कप: इंग्लैंड और फ्रांस क्वार्टर फाइनल में पहुंचे, चीन और न्यूजीलैंड बाहर
सोमवार को 2018 पुरुष हॉकी वर्ल्ड कप में दो क्रॉस ओवर प्ले-ऑफ मुकाबले खेले गए। दिन के पहले मुकाबले में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 2-0 से मात देते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। फ्रांस को दिन के दूसरे मुकाबले में चीन ने काफी कड़ी टक्कर दी थी लेकिन फ्रांस ने 1-0 से मैच जीत लिया। इंग्लैंड के लिए लियाम सैनफोर्ड तथा फ्रांस के लिए विक्टर लॉकवुड ने 'प्लेयर ऑफ द मैच' अवार्ड जीता।
इंग्लैंड ने कटाया क्वार्टर फाइनल का टिकट
क्रॉस ओवर प्ले-ऑफ के पहले मुकाबले में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड आमने-सामने थे। दोनों ही टीमें क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए आतुर थीं लेकिन इंग्लैंड के शानदार खेल के सामने न्यूजीलैंड टिक नहीं सकी। पहला क्वार्टर गोलरहित रहा लेकिन दूसरे क्वार्टर में इंग्लैंड ने गोल दागते हुए बढ़त ले ली। तीसरे क्वार्टर के खत्म होने से एक मिनट पहले इंग्लैंड ने अपनी बढ़त को 2-0 कर लिया। चौथे क्वार्टर में कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी।
अच्छा खेलकर भी बाहर हुआ चीन
फ्रांस और चीन दोनों ने वर्ल्ड कप की शुरुआत सबसे निचली रैंकिंग वाली टीमों के रूप में की थी लेकिन दोनों ने ही नॉकआउट राउंड तक का सफर तय किया। कोई भी टीम टूर्नामेंट से बाहर होने के मूड में नहीं थी लेकिन इस मुकाबले के बाद एक टीम को तो घर जाना ही था। चीन के शानदार डिफेंस की बदौलत पहले दोनों क्वार्टर गोलरहित रहे लेकिन तीसरे क्वार्टर में फ्रांस ने मैच का इकलौता गोल दाग दिया।
वर्ल्ड कप से बाहर हुई चीन और न्यूजीलैंड
पूल A की टीम न्यूजीलैंड ने तीन ग्रुप मुकाबलों में एक जीत, एक हार और एक ड्रॉ खेला था। अपने पूल में तीसरे स्थान पर रहने वाली न्यूजीलैंड ने क्रॉस ओवर मुकाबला भी गंवा दिया और उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। पहली बार वर्ल्ड कप खेलने वाली चीन टूर्नामेंट में बिना जीत हासिल किए बाहर हो गई। पूल B में चीन ने दो ड्रॉ और एक हार झेले थे और क्रॉस ओवर मुकाबला हारकर वे टूर्नामेंट से बाहर हुए।
आज खेले जाएंगे दो क्रॉस ओवर मुकाबले
हॉकी वर्ल्ड कप में आज शाम को दो क्रॉस ओवर मुकाबले खेले जाने हैं। दिन के पहले मुकाबले में शाम 4:45 बजे मजबूत बेल्ज़ियम के सामने पाकिस्तान की चुनौती होगी। शाम 7:00 बजे खेले जाने वाले दूसरे मुकाबले में नीदरलैंड और कनाडा का आमना-सामना होगा। पाकिस्तान और कनाडा दोनों ही टूर्नामेंट में अब तक कोई मैच नहीं जीत सके हैं। बेल्ज़ियम और नीदरलैंड दोनों ने 2-2 मुकाबले जीते हैं और 1-1 मुकाबला ड्रॉ खेला है।