विमान सहित लापता होने से पहले फुटबॉल खिलाड़ी साला ने दोस्त को भेजा था मैसेज
सोमवार की शाम को फ्रांस से कार्डिफ जा रहे अर्जेंटीना के 28 वर्षीय स्ट्राइकर एमिलियानो साला का छोटा विमान लापता हो गया था। तब से लेकर समद्री जहाज और हेलीकाप्टर की मदद से उनकी खोज की जा रही है लेकिन बचाव टीम को सिर्फ निराशा हाथ लग रही है। अर्जेंटीनी पब्लिकेशन Ole ने एक ऑडियो रिलीज किया है जिसे साला ने अपने दोस्त को भेजा था। इस मैसेज के दौरान साला विमान को लेकर काफी सहमे हुए थे।
कार्डिफ सिटी के रिकॉर्ड साइनिंग, विमान सहित हुए लापता
प्रीमियर लीग क्लब कार्डिफ सिटी ने एमिलियानो साला को बीते शनिवार को क्लब रिकॉर्ड $1.90 करोड़ में साइन किया था। कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के बाद वह अपने पूर्व क्लब नैंटेस को अलविदा कहने फ्रांस गए थे और फिर सोमवार को वापस वेल्श आने के लिए विमान में बैठे। उनका विमान सोमवार की शाम को उड़ान भरने के बाद चैनल आइसलैंड के पास रडार से गायब हो गया। इस खबर ने फुटबॉल जगत में हचलच मचा दी है।
अर्जेंटीनी पब्लिकेशन ने जारी किया ऑडियो
अर्जेंटीनी पब्लिकेशन Ole ने साला द्वारा अपने दोस्त को भेजे ऑडियो मैसेज को रिलीज किया है। पहले ऑडियो में साला ने कहा था कि वह नए क्लब को ज्वाइन करने के लिए काफी उत्साहित हैं लेकिन लगातार यात्रा करने की वजह से वह काफी थक गए हैं। एक और ऑडियो में उन्होंने कहा कि उन्हें काफी डर लग रहा है। यदि कुछ देर तक उनका कोई मैसेज ना मिला तो उन्हें खोजने के लिए लोगों को भेजना पड़ सकता है।
बचाव टीम को नहीं मिली कोई सफलता
मंगलवार को साला की खोज के लिए कई टीमें निकली लेकिन उन्हें कोई भी सफलता हासिल नहीं हुई और दिन ढलने पर खोज अभियान को रोक दिया गया। गुएर्न्सी पुलिस ने बयान जारी कहते हुए कहा कि चैनल आइसलैंड, फ्रांस और यूके के कई समुद्री और हवाई मददों के साथ 15 घंटे की सर्च के बाद भी हमें कुछ नहीं मिला है। सर्च टीम के मुताबिक दुर्भाग्यवश साला के बचने की संभावनाएं बेहद कम हैं।