एलिस पेरी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पूरे किए 6,000 रन, ये बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की अनुभवी ऑलराउंडर खिलाड़ी एलिस पेरी ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
उन्होंने महिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 6,000 रन पूरे कर लिए हैं। रविवार (16) जुलाई को इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के दौरान उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की।
मुकाबले में उन्होंने 124 गेंदों का सामना किया और 9 चौके के साथ 1 छक्का लगाते हुए 91 रन की पारी खेली।
आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
नजर
पेरी द्वारा की गई साझेदारी पर एक नजर
फोएबे लिचफील्ड के आउट होने के बाद पेरी क्रीज पर आईं। उन्होंने बेथ मूनी के साथ पारी को संभाला और दोनों के बीच 61 रन की साझेदारी हुई।
इसके बाद उन्होंने एश्ले गार्डनर के साथ 56 रन की साझेदारी निभाई।
पेरी ने एनाबेल सदरलैंड के साथ भी 81 रन जोड़े और ऑस्ट्रेलिया को 200 के पार पहुंचाया।
पेरी को 47वें ओवर में सोफी एक्लेस्टोन ने आउट किया। उनकी इस शानदार पारी के दम पर ही ऑस्ट्रेलिया 282 रन बना पाई।
ऑलराउंडर
ऐसा करने वाली पहली महिला ऑलराउंडर खिलाड़ी बनी पेरी
पेरी ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 286 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 44.93 की औसत से 6,021 रन बनाए हैं।
गेंद के साथ, टेस्ट क्रिकेट, वनडे क्रिकेट और टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में उनके नाम क्रमशः 38, 162 और 123 विकेट हैं।
इस तेज गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए खेलते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 323 विकेट लिए हैं।
इस तरह वह महिला क्रिकेट में 6,000 रन और 300 विकेट का डबल पूरा करने वाली पहली ऑलराउंडर बन गई हैं।
करियर
पेरी के अंतरराष्ट्रीय करियर पर एक नजर
133 महिला वनडे मैचों में पेरी ने 50.25 की औसत से 3,518 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 30 अर्धशतक शामिल हैं।
उन्होंने टी-20 क्रिकेट में 142 मैच खेले हैं, जिसमें 31.28 की औसत से 1,627 रन बनाए हैं। पेरी के नाम इस फॉर्मेट में 8 अर्धशतक हैं।
पेरी ने 11 टेस्ट भी खेले हैं, जिसमें 73.00 की औसत से 876 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 2 शतक और 4 अर्धशतक निकला है।
मैच
मैच में क्या हुआ?
इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। 27 रन तक ऑस्ट्रेलिया के 2 बल्लेबाज आउट हो गए थे।
इसके बाद पेरी और एनाबेल सदरलैंड (50) के अर्धशतक की मदद से टीम ने 7 विकेट खोकर 282 रन बनाए। लॉरेन बेल और एक्लेस्टोन ने 3-3 विकेट लिए।
जवाब में इंग्लैंड की टीम 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 279 रन ही बना पाई। नेट साइवर-ब्रंट (111) का शतक भी इंग्लैंड को जीत नहीं दिला सका।