विमेंस प्रीमियर लीग: एलिस पेरी को RCB ने 1.70 करोड़ रुपये में खरीदा
ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर एलिस पेरी को विमेंस प्रीमियर लीग की नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 1.70 करोड़ रुपये की कीमत में अपने साथ जोड़ा है। पेरी का बेस प्राइस 50 लाख रुपये था। महिला टी-20 विश्व कप खेल रहीं 32 साल की पेरी टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 1,500 से अधिक रन बनाने और 100 से अधिक विकेट लेने वाली केवल तीसरी खिलाड़ी हैं।
शानदार रहा है पेरी का टी-20 करियर
134 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में पेरी ने 1,515 रन बनाने के साथ 120 विकेट लिए हैं। वह सात अर्धशतक लगा चुकी हैं। महिला बिग बैश लीग में पेरी दूसरी सर्वाधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज हैं। सिडनी सिक्सर्स के लिए उन्होंने 111 मैचों में लगभग 49 की औसत के साथ 3,769 रन बनाए हैं। इस दौरान वह दो शतक और 25 अर्धशतक भी लगा चुकी हैं। इसके अलावा पेरी ने 51 विकेट भी लिए हैं।