
MI बनाम RCB: एलिस पेरी का कारनामा, WPL में 6 विकेट लेने वाली पहली खिलाड़ी बनीं
क्या है खबर?
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के 19वें मैच में मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की ऑलराउंडर एलिस पेरी ने मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ घातक गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट अपने नाम किए।
इसके साथ ही वह WPL इतिहास में 6 विकेट चटकाने वाली पहली खिलाड़ी बन गई हैं।
उनकी घातक गेंदबाजी के सामने MI के बल्लेबाज ज्यादा देर टिक नहीं पाए और पूरी टीम 19 ओवर में ही महज 113 रनों पर ढेर हो गई।
गेंदबाजी
कैसी रही पेरी की गेंदबाजी?
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी MI को पेरी ने 65 रन के स्कोर पर सजीवन सजना (30) को आउट कर दूसरा झटका दिया और अपने विकेटों का खाता भी खोला।
इसके बाद उन्होंने नेट साइवर-ब्रंट (10), कप्तान हरमनप्रीत कौर (0), अमेलिया केर (2), अमनजोत कौर (4) और पूजा वस्त्राकर (6) को भी एक के बाद एक आउट कर MI को बैकफुट पर धकेल दिया।
पेरी ने 4 ओवर में 3.80 की औसत से मात्र 15 रन खर्च किए।
रिकॉर्ड
पेरी ने तोड़ा मरिजान कप्प का रिकॉर्ड
इस गेंदबाजी के साथ ही पेरी WPL इतिहास में 6 विकेट लेने वाली पहली खिलाड़ी बन गई हैं। उन्होंने इस मामले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) की मरिजान कप्प को पीछे छोड़ दिया है।
कप्प ने WPL के 2023 सीजन के उद्घाटन में गुजरात जायंट्स (GG) के खिलाफ 15 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए थे। उसके बाद कोई गेंदबाज इससे बेहतर गेंदबाजी नहीं कर सका था।
WPL में केवल तीन अन्य खिलाड़ियों ने 4 से अधिक विकेट लिए हैं।
जानकारी
पेरी के नाम दर्ज हुआ यह रिकॉर्ड
इस प्रदर्शन के साथ पेरी के नाम एक और बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया। वह प्रथम श्रेणी (6/32), लिस्ट-A (7/22) और टी-20 क्रिकेट तीनों प्रारूप में शतक और छह विकेट लेने वाली दुनिया की पहली खिलाड़ी (पुरुष या महिला) बन गई हैं।
करियर
कैसा रहा है पेरी का WPL करियर?
पेरी को RCB ने पिछले साल 1.70 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा था।
उन्होंने 15 मैच की 13 पारियों में मैचों में करीब 20 की औसत और 8 की इकाॅनमी से 10 विकेट चटकाए हैं।
उन्होंने पहली पार 5 विकेट हॉल लिया है। इससे पहले उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदाबजी प्रदर्शन 3/16 का था।
वह 14 मैचों में 45.90 की औसत से 459 रन भी बना चुकी हैं। इसमें 3 अर्धशतक शामिल है। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 67* रन का रहा है।
परिणाम
RCB को मिला 114 रन का लक्ष्य
पेरी की घातक गेंदबाजी का ही नतीजा है कि प्लेऑफ में पहुंचने की दिशा में बेहत महत्वपूर्ण इस मैच में RCB को महज 114 रन का लक्ष्य मिला है।
RCB यदि यह मैच जीत जाती है तो वह प्लेऑफ में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन जाएगी।
पेरी की गेंदबाजी के सामने हेली मथ्यूज (26) और सजना के अलावा कोई बल्लेबाज नहीं टिक पाया।
7 बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सकी और पूरी टीम 113 पर सिमट गई।
जानकारी
RCB की दो अन्य गेंदबाज ही ले सकी है 3 से अधिक विकेट
पेरी के अलावा RCB की केवल दो अन्य गेंदबाजों ही WPL में 3 से अधिक विकेट ले पाई हैं। इनमें आशा शोभना ने यूपी वारियर्स (UPW) के खिलाफ 5/22 और श्रेयंका पाटिल ने DC के खिलाफ 4/13 के आंकड़े दर्ज किए थे।