पूर्व पाकिस्तानी बल्लेबाज और कोच बोले- पाकिस्तान के 11 में से आठ खिलाड़ी नहीं है फिट
विश्व कप 2019 में पाकिस्तान के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद से उनके खिलाड़ियों की फिटनेस पर काफी सवाल खड़े किए गए थे। इसके बाद से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने फिटनेस टेस्ट में पास नहीं होने वाले खिलाड़ियों की सैलरी काटने का ऐलान किया था। अब पूर्व पाकिस्तानी बल्लेबाज ने दावा किया है कि नेशनल टीम के 11 में से आठ खिलाड़ी फिटनेस स्टैंडर्ड पर खरे नहीं उतरते हैं।
11 में से आठ खिलाड़ी फिटनेस स्टैंडर्ड पर नहीं उतरते खरे- मोहसिन
पूर्व पाकिस्तानी बल्लेबाज मोहसिन खान ने टीम के टॉप ऑर्डर की कड़ी आलोचना की है और साथ ही खिलाड़ियों के फिटनेस पर भी सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने डेली मेल से कहा, "ओपनिंग हमेशा पाकिस्तान के लिए समस्या रही है। शरजील खान टैलेंटेड खिलाड़ी हैं। उनकी फिटनेस बड़ी समस्या नहीं होनी चाहिए क्योंकि 11 में से आठ खिलाड़ी फिटनेस स्टैंडर्ड पर खरे नहीं उतरते हैं। ऐसे में फिटनेस ज़्यादा मायने नहीं रखनी चाहिए।"
मिस्बाह उल हक पर भी उठाए सवाल
मोहसिन ने मिस्बाह उल हक के हेड कोच और चयनकर्ता के दोहरे रोल पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा, "मिस्बाह टीम के हेड कोच और चयनकर्ता दोनों हैं। हेड कोच ही जब अपने लिए टीम चुनेगा तो फिर आप किसको इसके लिए जिम्मेदार मानेंगे।" मोहसिन ने यह भी बताया कि 2011 में टीम का कोच रहने के समय उन्हें भी चयनकर्ता का रोल ऑफर किया गया था, लेकिन उन्होंने इसे स्वीकार नहीं किया था।
उमर अकमल को लेकर पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने उठाए थे गंभीर सवाल
पाकिस्तान के लिए पांच टेस्ट मैच खेलने वाले पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज तनवीर अहमद ने हाल ही में उमर अकमल को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए थे। उन्होंने कहा था कि उमर अकमल अपनी पहचान के कारण लगातार टीम में बने रहते हैं। तनवीर ने यह भी कहा था कि लगातार असफल रहने और विवादों में घिरे रहने के बावजूद आखिर क्यों उमर को इतने मौके दिए जा रहे हैं।
लॉर्ड्स में दोहरा शतक लगाने वाले पहले पाकिस्तानी हैं मोहसिन
65 वर्षीय मोहसिन ने 1977 में पाकिस्तान के लिए अपना डेब्यू किया था। वह लॉर्ड्स में टेस्ट दोहरा शतक लगाने वाले पहले पाकिस्तानी बल्लेबाज हैं। उन्होंने पाकिस्तान के लिए 48 टेस्ट मैचों में सात शतक, नौ अर्धशतक और एक दोहरे शतक के साथ 2,709 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 75 वनडे में दो शतक और आठ अर्धशतकों की बदौलत 1,877 रन बनाए हैं। उन्होंने 1986 में पाकिस्तान के लिए अपना आखिरी मुकाबला खेला था।