IPL: इन बल्लेबाजों ने दो अलग-अलग टीमों के लिए लगाया है शतक
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को दुनिया की सबसे बड़ी टी-20 लीग माना जाता है।
इस लीग में दुनिया का हर क्रिकेटर खेलने की इच्छा रखता है और अब तक हो चुके 12 सीजनों में दुनिया के बड़े से बड़े दिग्गज क्रिकेटर्स ने लीग में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है।
IPL जैसे टी-20 फॉर्मेट में शतक लगाना बड़ी उपलब्धि है। कई बल्लेबाजों ने दो अलग-अलग टीमों के लिए IPL शतक लगाया है।
#1
दो टीमों के लिए शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट दो टीमों के लिए IPL शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज हैं।
2008 में डेक्कन चार्जर्स के लिए खेलते हुए उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 42 गेंदों में शतक लगाया था और 47 गेंदों में नाबाद 109 रनों की पारी खेली थी।
2011 में किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान रहने वाले गिलक्रिस्ट ने रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर के खिलाफ 55 गेंदों में 106 रनों की पारी खेली।
#2
सहवाग ने लगाए हैं दो टीमों के लिए शतक
दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ IPL करियर शुरु करने वाले वीरेंद्र सहवाग ने 2011 में कप्तान रहते हुए डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ 56 गेंदों में 13 चौके और छह छक्कों की मदद से 119 रनों की पारी खेली।
2014 सीजन के क्वालीफायर 2 में KXIP के लिए खेलते हुए सहवाग ने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ 58 गेंदों में 122 रनो की पारी खेली।
सहवाग ने इस पारी में 12 चौके और आठ छक्के लगाए।
#3
सबसे कम उम्र में दो टीमों के लिए शतक लगाने वाला बल्लेबाज
युवा भारतीय बल्लेबाज संजू सैमसन ने 2017 में दिल्ली के लिए खेलते हुए राइजिंग पुणे सुपरजॉयंट्स के खिलाफ 63 गेंदों में 102 रनों की पारी खेली।
पिछले सीजन राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए सैमसन ने सनराइजर्स हैंदराबाद के खिलाफ शतक लगाया।
उन्होंने 55 गेंदों में नाबाद 102 रनों की पारी खेली। तीन सीजन के बीच दो टीमों के लिए शतक लगाने वाले सैमसन ऐसा करने वाले सबसे युवा बल्लेबाज हैं।
#4
दो टीमों के लिए 2-2 शतक लगाने वाला बल्लेबाज
फिलहाल चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेल रहे ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने IPL में चार शतक लगाए हैं जिसमें से दो राजस्थान और दो CSK के लिए आए हैं।
राजस्थान के लिए उन्होंने 2013 में 58 गेंदों में 101 और 2015 में 59 गेंदों में नाबाद 104 रनों की पारी खेली थी।
CSK के लिए 2018 में लीग स्टेज के दौरान उन्होंने 57 गेंदों में 106 और फिर फाइनल में 57 गेंदों में 117 रनों की पारी खेली थी।
अन्य बल्लेबाज
दो टीमों के लिए शतक लगा चुके अन्य बल्लेबाज
क्रिस गेल ने सबसे ज़्यादा छह IPL शतक लगाए हैं जिसमें से पांच RCB और एक KXIP के लिए आया है।
2013 में उन्होंने RCB के लिए 66 गेंदों में नाबाद 175 रनों की ऐतिहासिक पारी भी खेली थी।
चार IPL शतक लगा चुके डेविड वॉर्नर ने दिल्ली और सनराइजर्स के लिए 2-2 शतक लगाए हैं।
डिविलियर्स ने दिल्ली और RCB तथा ब्रेंडन मैकुलम ने KKR और CSK के लिए 1-1 शतक लगाया है