Page Loader
इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान: एजबेस्टन में होने वाले तीसरे वनडे में आएंगे 19,000 दर्शक
जुलाई में शुरु होगी लिमिटेड ओवर्स सीरीज

इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान: एजबेस्टन में होने वाले तीसरे वनडे में आएंगे 19,000 दर्शक

लेखन Neeraj Pandey
Jun 29, 2021
02:06 pm

क्या है खबर?

पाकिस्तानी टीम लिमिटेड ओवर्स की सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर गई है। इस दौरे पर तीन वनडे और तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेली जानी है। लंबे समय से खाली मैदानों में खेली जा रही क्रिकेट में अब बदलाव आना शुरु हो गया है। इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच होने वाले तीसरे वनडे में लगभग 19,000 दर्शकों को आने की छूट मिली है। इंग्लैंड लगातार दर्शकों को छूट दे रहा है।

छूट

19,000 दर्शकों को मिली है आने की छूट

इंग्लैंड सरकार के इवेंट्स रिसर्च प्रोग्राम (ERP) के तहत एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड को तीसरे वनडे के लिए 80 प्रतिशत दर्शकों को बुलाने की छूट मिली है। 13 जुलाई को होने वाला यह मुकाबला डे-नाइट होगा। 11 साल या उससे अधिक की उम्र वाले लोगों को मैच में आने के लिए कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी। इसके अलावा 14 दिन पहले वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके लोग भी मैच देखने आ सकेंगे।

बयान

इतने अधिक फैंस को छूट मिलना शानदार- केन

वार्विकशायर क्रिकेट के चीफ एक्सीक्यूटिव स्टुअर्ट केन ने कहा कि इतने सारे फैंस को क्रिकेट का लुत्फ लेने का मौका मिलना शानदार है। उन्होंने आगे कहा, "हाल ही में हुए टेस्ट ने हमें बड़े स्पोर्टिंग इवेंट के लिए बड़ी तैयारी करने का मौका दिया और मैं खुश हूं कि पहले ट्रॉयल के हिस्सों को पाकिस्तान मैच के लिए लागू किया जा रहा है। तकनीक ने इसमें बड़ी भूमिका निभाई थी।"

जानकारी

हाल ही में एजबेस्टन में आए थे 70 प्रतिशत दर्शक

इस महीने की शुरुआत में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट के दौरान एजबेस्टन को 70 प्रतिशत दर्शक बुलाने की छूट मिली थी। चार दिनों में कुल 60,000 दर्शकों ने मुकाबले का लुत्फ उठाया था।

शेड्यूल

पाकिस्तान के इंग्लैंड दौरे का पूरा कार्यक्रम

पहला वनडे: 08 जुलाई (कार्डिफ)। दूसरा वनडे: 10 जुलाई (लॉर्ड्स)। तीसरा वनडे: 13 जुलाई (एजबेस्टन)। पहला टी-20: 16 जुलाई (ट्रेंट ब्रिज)। दूसरा टी-20: 18 जुलाई (हेडिंग्ले)। तीसरा टी-20: 20 जुलाई (ओल्ड ट्रैफर्ड)।