ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेला जाएगा भारत-न्यूजीलैंड के बीच पहला टी-20, जानें मैदान के आंकड़े
क्या है खबर?
न्यूजीलैंड और भारत के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज़ का पहला मैच शुक्रवार, 24 जनवरी को ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेला जाएगा।
भारतीय टीम ने इसी ग्राउंड पर पिछले साल न्यूजीलैंड को हराया था। टी-20 इंटरनेशनल में ईडन पार्क में न्यूजीलैंड का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। न्यूजीलैंड ने यहां 19 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें उसे छह मैचों में जीत और 10 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।
आइये जानें ईडन पार्क ग्राउंड के आंकड़े।
क्या आप जानते हैं?
ईडन पार्क में पहले खेलने वाली टीम ने जीते हैं ज्यादा मैच
ईडन पार्क में कुल 19 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं। इस मैदान पर पहले बल्लेबाज़ी करने वाले टीमों ने कुल 10 मैच जीते हैं। जबकि पहले गेंदबाज़ी करने वाली टीमों ने यहां सिर्फ छह मैच जीते हैं। वहीं, तीन मैच बेनतीजे रहे हैं।
टीम टोटल
ईडन पार्क में उच्चतम और न्यूनतम टीम टोटल
ऑकलैंड के ईडन पार्क में सर्वाधिक टीम टोटल (245/5) ऑस्ट्रेलिया ने बनाया है। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर न्यूजीलैंड (243/6) पर है। न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2018 में यह स्कोर बनाया था।
इस मैदान पर भारत का सर्वाधिक स्कोर 162/3 है, जो उसने पिछले साल दूसरी पारी में बनाया था।
इस मैदान पर न्यूनतम टीम टोटल 107 रन है। न्यूजीलैंड यहां 2017 में इतने कम स्कोर पर ऑलआउट हुई थी।
बेस्ट बैट्समैन
ईडन पार्क में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़
ईडन पार्क में सबसे ज्यादा रन न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल ने बनाए हैं। गप्टिल के नाम यहां 12 मैचों में एक शतक के साथ 508 रन हैं। कॉलिन मुनरो (336) इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं।
2019 में रोहित शर्मा ने इसी मैदान पर 50 रनों की पारी खेली थी। भारत ने इस मैदान पर सिर्फ एक मैच खेला है।
इस ग्राउंड पर शतक लगाने वाले गप्टिल इकलौते बल्लेबाज़ हैं। गप्टिल ने यहां पांच बार 50+ रन बनाए हैं।
विकेट
ईडन पार्क में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़
ऑकलैंड के ईडन पार्क में सबसे ज्यादा विकेट न्यूजीलैंड के टिम साउथी ने लिए हैं। साउथी के नाम यहां 11 टी-20 मैचों में 12 विकेट हैं। मिचेल सैंट्नर ने इस ग्राउंडर पर आठ और ईश सोढ़ी ने छह विकेट लिए हैं।
ईडन पार्क में एक टी-20 मैच में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन भी साउथी ने ही किया है। साउथी ने 2010 में पाकिस्तान के खिलाफ यहां चार ओवर में 18 रन देकर पांच विकेट लिेए थे।
आंकड़े
ईडन पार्क के अन्य आंकड़े
ईडन पार्क में सबसे बड़ी साझेदारी मार्टिन गप्टिल और केन विलियमसन के नाम है। इन दोनों ने यहां 2012 में 137 रनों की साझेदारी की थी।
इस मैदान पर सबसे ज्यादा मैच खेलेने का रिकॉर्ड संयुक्त रूप से रॉस टेलर और मार्टिन गप्टिल के नाम है। इन दोनों ने यहां 12-12 मैच खेले हैं।
इस ग्राउंड पर सबसे ज्यादा (10) कैच भी मार्टिन गप्टिल ने ही पकड़े हैं। यहां सबसे ज्यादा (8) डिस्मिसेल्स का रिकॉर्ड ब्रेंडन मैकुलम के नाम है।