LOADING...
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका: भारतीय पारी 189 रन पर सिमटी, हार्मर ने झटके 4 विकेट
दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की (तस्वीर: एक्स/@ProteasMenCSA)

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका: भारतीय पारी 189 रन पर सिमटी, हार्मर ने झटके 4 विकेट

संपादन Manoj Panchal
Nov 15, 2025
01:43 pm

क्या है खबर?

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले टेस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम की पहली पारी 189 के स्कोर पर समाप्त हो गई। दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 159 रन बनाए थे। ऐसे में पहली पारी के आधार पर भारतीय टीम को 30 रन की बढ़त मिली। भारतीय टीम के ज्यादातर बल्लेबाजों ने निराश किया। कप्तान शुभमन गिल गर्दन में लगी चोट के कारण दोबारा बल्लेबाजी करने नहीं आए। आइए भारत की पारी पर एक नजर डालते हैं।

पारी

ऐसी रही भारत की पारी 

भारत के लिए कोई भी बल्लेबाज पहली पारी में अर्धशतक तक नहीं लगा पाया। केएल राहुल ने सबसे बड़ी 39 रन की पारी खेली। ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा ने 27-27 रन बनाए। एकमात्र अर्धशतकीय साझेदारी वाशिंगटन सुंदर और राहुल के बीच तीसरे विकेट के लिए हुई। दोनों ने 164 गेंदों में 57 रन जोड़े। मार्को यानसन और साइमन हार्मर ने अच्छी गेंदबाजी की। हार्मर ने सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किए। यानसन को 3 सफलता मिली।

गेंदबाजी

ऐसी रही दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाजी 

दक्षिण अफ्रीका टीम से हार्मर सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने कुल 30 रन देते हुए 4 विकेट लिए, इस कारण विपक्षी टीम के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए। वियाम मूल्डर कोई विकेट नहीं ले सके। उन्होंने अपने 5 ओवर में 15 रन दिए। यानसन के खाते में 3 विकेट आया। केशव महाराज ने 66 रन देते हुए 1 सफलता हासिल की। कॉर्बिन बॉश ने 32 रन देते हुए 1 विकेट लिया।

रन 

केएल राहुल ने पूरे किए 4,000 रन 

राहुल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन बड़ी उपलब्धि हासिल की। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 4,000 रन पूरे कर लिए। अपनी पारी का 15वां रन बनाते ही राहुल ने ये उपलब्धि हासिल की। राहुल ने अब तक 66 टेस्ट मैच खेले हैं और इसकी 115 पारियों में 36.58 की औसत से 4,024 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 11 शतक और 20 शतक अर्धशतक निकले हैं।

गिल 

गिल को क्या हुआ?

भारतीय कप्तान गिल सिर्फ 3 गेंद खेलने के बाद चोटिल होकर रिटायर्ड हर्ट हो गए। दरअसल, वह वाशिंगटन सुंदर के आउट होने के बाद नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने आए थे। उन्होंने एक चौका जड़ा और उसके बाद अचानक उनके गर्दन में दर्द होने लगा। BCCI ने बताया कि गिल गिल की गर्दन में ऐंठन है और BCCI की मेडिकल टीम उनकी निगरानी कर रही है। उनके खेलने पर फैसला उनकी सेहत के आधार पर लिया जाएगा।