
वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज़ के लिए कोरोना सब्सीच्यूट चाहती है ECB
क्या है खबर?
कोरोना वायरस के कारण मार्च से ही क्रिकेट पर ब्रेक लगा है, लेकिन इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड (ECB) जुलाई में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ खेलने की तैयारी कर रहा है।
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने भी क्रिकेट की वापसी के लिए अपनी गाइडलाइंस जारी कर दी है।
हालांकि, BBC की रिपोर्ट के मुताबिक ECB फिलहाल ICC से कोरोना सब्सीच्यूट की इजाजत हासिल करने की कोशिश में लगा है।
बयान
उम्मीद है कि टेस्ट सीरीज़ से पहले हो जाएगा यह बदलाव- एलवर्थी
रिपोर्ट के मुताबिक ECB वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के खिलाफ आगामी घरेलू सीरीज़ में कोरोना वायरस सब्सीच्यूट चाहती है।
ECB के डॉयरेक्टर ऑफ इवेंट्स स्टीव एलवर्थी ने कहा, "कोरोना सब्सीच्यूट के लिए ICC के मद्देनजर अभी काफी विचार बाकी है। इसके लिए सहमति बनाई जानी बाकी है। मैं उम्मीद करता हूं कि जुलाई में टेस्ट सीरीज़ शुरु होने से पहले यह आ जाए।"
यह बदलाव केवल टेस्ट क्रिकेट के लिए है।
कन्कूजन सब्सीच्यूट
फिलहाल केवल कन्कूजन सब्सीच्यूट की ही इजाजत
फिलहाल टेस्ट क्रिकेट में केवल कन्कूजन सब्सीच्यूट की ही इजाजत है।
कन्कूजन सब्सीच्यूट के लिए बल्लेबाज की जगह पर बल्लेबाज और गेंदबाज की जगह पर गेंदबाज मैच में खेल सकता है।
इसके अलावा अन्य किसी चोट या बीमारी पर केवल सब्सीच्यूट फील्डर ही दिया जाता है जो गेंदबाजी या बल्लेबाजी नहीं कर सकता है।
क्रिकेट की वापसी पर गेंदबाजों को गेंद चमकाने के लिए लार का इस्तेमाल करने की छूट भी नहीं होगी।
क्रिकेट वेस्टइंडीज
क्रिकेट वेस्टइंडीज ने दे दी है इंग्लैंड दौरे की इजाजत
क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) ने बोर्ड डॉयरेक्टर्स की मौजूदगी में इंग्लैंड दौरे की इजाजत दी है।
बोर्ड आठ जून को 25 खिलाड़ियों के दल को इंग्लैंड के लिए रवाना कर सकती है।
हालांकि, फिलहाल वे कैरेबियन सरकारों की इजाजत का इंतजार कर रहे हैं।
दौरे पर जाने वाले सभी लोगों की कोरोना जांच की जाएगी और उनके चार्टर्ड विमान द्वारा इंग्लैंड भेजा जाएगा।
टेस्ट सीरीज़ का पहला मैच नौ जुलाई को खेला जा सकता है।
राहुल द्रविड़
द्रविड़ ने उठाए थे बॉयो-सेक्योर वातावरण में मैच खेलने पर सवाल
हाल ही में पूर्व भारतीय बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने ECB द्वारा बॉयो-सेक्योर वातावरण में मैच खेले जाने को वास्तविकता से परे बताया था।
उन्होंने आगे कहा था, "बॉयो-बबल के मामले में आपने सारी टेस्टिंग और क्वारंटाइन कर ली और टेस्ट मैच के दूसरे दिन कोई खिलाड़ी पॉजिटिव निकल आया तो फिर आप क्या करेंगे? सबको क्वारंटाइन करने के नियम के हिसाब से मैच अप्रिय तरीके से समाप्त हो जाएगा।"