
क्या भारतीय महिला क्रिकेटर्स खेलेंगी 100 गेंदों वाला टूर्नामेंट? BCCI से बात करेगी ECB
क्या है खबर?
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) एक नया एक्सपेरिमेंट करने के लिए तैयार है। जुलाई में ECB 100 गेंदों के मुकाबलों वाले टूर्नामेंट का आयोजन करेगा।
इस टूर्नामेंट में महिला और पुरुष दोनों टीमों खेलेंगी और इसके लिए कई महिला खिलाड़ियों के नाम फाइनल भी हो चुके हैं।
ECB अब टॉप भारतीय महिला क्रिकेटर्स को 'द हंड्रेड (The 100)' में भेजने के लिए बोर्ड ऑफ क्रिकेट कंट्रोल इन इंडिया (BCCI) से बात करने पर विचार कर रहा है।
KIA टी-20 सुपरलीग
इंग्लैंड के टी-20 KIA सुपरलीग में खेल चुकी हैं भारतीय खिलाड़ी
हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना जैसी टॉप भारतीय खिलाड़ी पहले इंग्लैंड के KIA टी-20 सुपरलीग में खेल चुकी हैं।
हालांकि, द हंड्रेड को आगे लाने के लिए इस टूर्नामेंट को बंद कर दिया गया है।
पिछले साल दिसंबर में जब ECB और BCCI की मीटिंग हुई थी तब BCCI ने महिला क्रिकेटर्स को इसमें भेजने के संकेत दिए थे।
हालांकि, महिला खिलाड़ियों को भेजने के लिए अब तक कोई पुख्ता निर्णय नहीं लिया गया है।
पुरुष खिलाड़ी
भारतीय पुरुष खिलाड़ी नहीं खेल सकेंगे 'द हंड्रेड'
BCCI भले ही महिला क्रिकेटर्स को द हंड्रेड में खेलने के लिए भेज दे, लेकिन वह अपने पुरुष खिलाड़ियों को इसमें हिस्सा लेने के लिए नहीं भेजेगी।
हरभजन सिंह और युवराज सिंह ने इस टूर्नामेंट में खेलने की इच्छा जताई है और हरभजन तो इसके ड्रॉफ्ट में शामिल होने वाले इकलौते भारतीय भी रहे थे।
हालांकि, इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास नहीं लिए होने के कारण हरभजन को अपना नाम वापस लेना पड़ा था।
नियम
क्या होंगे 'द हंड्रेड' के नियम?
इस टूर्नामेंट में दोनों पारियां 100 गेंदों की होंगी और हर 10 गेंद के बाद बल्लेबाजों का एंड चेंज होगा।
गेंदबाज लगातार पांच या 10 गेंद फेंक सकते हैं और एक मैच में वे कुल 20 गेंदें फेंक सकते हैं।
शुरुआत में दोनों टीमों को 25 गेंदों का पावरप्ले मिलेगा। सभी टीमों को ढाई मिनट का स्ट्रेटजिक टाइमआउट दिया जाएगा।
पावरप्ले के दौरान केवल दो खिलाड़ी 30 यार्ड के बाहर रहेंगे।
विरोध
इस टूर्नामेंट का हो चुका है काफी विरोध
इस टूर्नामेंट की कई क्रिकेटर्स और क्रिकेट फैंस आलोचना कर चुके हैं। ऐसा माना जा रहा है क्रिकेट से लगातार छेड़छाड़ करके टेस्ट क्रिकेट को काफी नुकसान पहुंचाया जा रहा है।
20 अक्टूबर, 2019 को खिलाड़ियों के ड्रॉफ्ट के दौरान #OpposeThe100 हैशटैग ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा था।
आठ शहरों की आठ फ्रेंचाइजी टीमें 38 दिनों तक टाइटल के लिए लड़ेंगी। ग्रुप स्टेज में कुल 32 मुकाबले खेले जाएंगे।