'द हंड्रेड' स्थगित करने के बाद अब ECB ने रद्द किया खिलाड़ियों का कॉन्ट्रैक्ट
'द हंड्रेड' के पहले सीजन में हिस्सा लेने के लिए तैयार खिलाड़ियों के कॉन्ट्रैक्ट को इंग्लैंड एंड वेल्श क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने रद्द कर दिया है। पिछले हफ्ते ही कोरोना वायरस के कारण 100 गेंदों के इस टूर्नामेंट को एक साल के लिए स्थगित कर दिया गया था। रिपोर्ट्स की मानें तो ECB ने अपने इस निर्णय से अवगत कराने के लिए खिलाड़ियों को एक लेटर भेजा है। टूर्नामेंट की शुरुआत इस साल 17 जुलाई से होनी थी।
2021 तक स्थगित हो चुका है 'द हंड्रेड'
कोरोना वायरस महामारी के कारण ECB ने 'द हंड्रेड' को 2021 तक के लिए स्थगित कर दिया है। इस टूर्नामेंट में पुरुष और महिलाओं की अलग-अलग आठ टीमों को हिस्सा लेना था और इसे 17 जुलाई से लेकर 15 अगस्त तक आयोजित किया जाना था। ECB के चीफ एक्सीक्यूटिव टॉम हैरिसन ने बीबीसी स्पोर्ट से कहा, "निश्चित तौर पर यह निर्णय निराशाजनक है, लेकिन हमें यह पता है कि देश मुश्किल दौर से गुजर रहा है।"
ECB ने जारी किया स्टेटमेंट
ECB के स्टेटमेंट के मुताबिक, "हम कंफर्म करते हैं कि खिलाड़ियों के कॉन्ट्रैक्ट रद्द करने का लेटर जारी किया जा चुका है। यह लेटर वैधानिक रूप से अपडेट होने और खिलाड़ियों को बताने कि लिए जरूरी कागजी कार्यवाही है।"
एक जुलाई तक इंग्लैंड में नहीं होगा कोई क्रिकेट
ECB ने कुछ दिन पहले ही घोषणा की थी कि इंग्लैंड में कम से कम एक जुलाई तक प्रोफेशनल क्रिकेट नहीं खेली जाएगी। वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली इंग्लैंड की घरेलू सीरीज़ भी स्थगित हो गई है। तीन मैचों की यह टेस्ट सीरीज़ जून में शुरु होने वाली थी। काउंटी चैंपियनशिप सीजन के कुछ राउंड भी रद्द हो सकते हैं। टी-20 ब्लास्ट टूर्नामेंट को भी आगे बढ़ाया जा सकता है।
खिलाड़ियों को होगा एक करोड़ रूपये से ज़्यादा का नुकसान
18 फर्स्ट-क्लास काउंटी को 1.3 मिलियन पौंड (लगभग 12 करोड़ 25 लाख रूपये) मिलने की उम्मीद थी। ECB के मुताबिक प्रोसेस की पहल मार्च में ही की गई थी। टूर्नामेंट में शामिल रहने वाले खिलाड़ी भी रिजर्व प्राइस के अनुसार लगभग 125,000 पौंड (लगभग एक करोड़ 18 लाख रूपये) की कमाई करने वाले थे। इसके अलावा पुरुष और महिला दोनों के लिए ईनामी राशि समान थी।
यह हैं द हंड्रेड के नियम
इस टूर्नामेंट में दोनों पारियां 100 गेंदों की होंगी और हर 10 गेंद के बाद बल्लेबाजों का एंड चेंज होगा। गेंदबाज लगातार पांच या 10 गेंद फेंक सकते हैं और एक मैच में वे कुल 20 गेंदें फेंक सकते हैं। शुरुआत में दोनों टीमों को 25 गेंदों का पावरप्ले मिलेगा। सभी टीमों को ढाई मिनट का स्ट्रेटजिक टाइमआउट दिया जाएगा। पावरप्ले के दौरान केवल दो खिलाड़ी 30 यार्ड के बाहर रहेंगे।