टी-20 विश्व कप 2024 से पहले पाकिस्तान से भिड़ेगा इंग्लैंड, ECB ने जारी किया शेड्यूल
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने 2024 के अपने शेड्यूल की घोषणा कर दी है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम अपने घर पर 22 मई से पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलेगी। यह सीरीज टी-20 विश्व कप 2024 की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए तय की गई है। पाकिस्तान के बाद इंग्लैंड की टीम, वेस्टइंडीज, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करते हुए दिखेगी। आइए इंग्लैंड के पूरे शेड्यूल पर एक नजर डालते हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ 4 टी-20 खेलेगा इंग्लैंड
इंग्लैंड और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच टी-20 सीरीज का पहला मैच 22 मई को हेडिंग्ले में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मैच 25 मई को एजबेस्टन में और तीसरा मैच 28 मई को सोफिया गार्डन में खेला जाएगा। सीरीज का आखिरी टी-20 मैच 30 मई को ओवल में खेला जाएगा। इस सीरीज के बाद इंग्लिश टीम टी-20 विश्व कप 2024 में अपने खिताब का बचाव करते हुए नजर आएगी।
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगा इंग्लैंड
टी-20 विश्व कप 2024 के बाद इंग्लैंड की टीम अपने घर पर वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेगी, जिसकी शुरुआत 10 जुलाई से हो जाएगी। सीरीज के पहले टेस्ट की मेजबानी लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड के हिस्से में आई है। इसके बाद दूसरा टेस्ट 18 जुलाई से और तीसरा टेस्ट 26 जुलाई से खेला जाएगा। बता दें कि दूसरा टेस्ट ट्रेंट ब्रिज में और आखिरी टेस्ट एजबेस्टन में खेला जाना है।
श्रीलंका की मेजबानी करेगा इंग्लैंड
वेस्टइंडीज के बाद इंग्लैंड की टीम श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज की मेजबानी करेगी। यह सीरीज 21 अगस्त से शुरू होगी, जिसका पहला मैच ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर खेला जाएगा। सीरीज का दूसरा टेस्ट 29 अगस्त से लॉर्ड्स में और तीसरा टेस्ट 6 सितंबर से ओवल में खेला जाना है। बता दें कि श्रीलंकाई टीम 2016 के बाद इंग्लैंड दौरे पर कोई टेस्ट सीरीज खेलेगी।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज खेलेगा इंग्लैंड
इंग्लिश टीम 11 सितंबर से ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलेगी। सीरीज का दूसरा और तीसरा टी-20 क्रमशः 13 और 15 सितंबर को खेला जाएगा। इसके बाद 5 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी, जिसका कार्यक्रम इस प्रकार से है: 19 सितंबर: पहला वनडे, ट्रेंट ब्रिज 21 सितंबर: दूसरा वनडे, हेडिंग्ले 24 सितंबर: तीसरा वनडे, सीट यूनिक रिवरसाइड 27 सितंबर: चौथा वनडे, लॉर्ड्स 29 सितंबर: 5वां वनडे, सीट यूनीक स्टेडियम