ECB ने भारत-पाकिस्तान टेस्ट सीरीज की मेजबानी की पेशकश की
भारत और पाकिस्तान की टीमें आखिरी बार एशिया कप 2022 में आमने-सामने थी। वहीं दोनों देशों के बीच लम्बे समय से किसी भी प्रारूप में कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली जा सकी है। इस बीच खबर ये है कि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने दोनों देशों के बीच टेस्ट सीरीज की मेजबानी की पेशकश पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) से की है। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
ECB के चेयरमैन ने रमीज राजा के सामने रखा प्रस्ताव
ECB के डिप्टी चेयरमैन मार्टिन डार्लो इंग्लैंड की मौजूदा टी-20 सीरीज के लिए पाकिस्तान में हैं और उन्होंने अपनी यात्रा के दौरान PCB अध्यक्ष रमीज राजा को यह विचार दिया है। दरअसल, पिछले साल पाकिस्तान में निर्धारित दो मैचों की सीरीज से इंग्लैंड अंतिम समय में पीछे हट गया था, जिसके बाद दोनों देशों के बोर्ड के बीच संबंध बिगड़े थे। ऐसे में ECB के इस प्रयास को दोनों देशों के संबंधो में बेहतरी के लिए देखा जा रहा है।
अस्वीकार कर सकता है PCB ये प्रस्ताव
Cricinfo के मुताबिक PCB के इस प्रस्ताव को स्वीकार करने की संभावना नहीं है। इससे पहले पाकिस्तान ने लम्बे समय तक संयुक्त अरब अमीरात में विदेशी टीमों की मेजबानी की है। वहीं काफी लम्बे समय के बाद पाकिस्तान में क्रिकेट बहाल हुआ है और ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड व दक्षिण अफ्रीका जैसे बड़ी टीमें पाकिस्तान दौरे के लिए राजी हुई हैं। ऐसे में PCB दोबारा से न्यूट्रल वेन्यू की ओर जाने से मना कर सकता है।
इससे पहले इंग्लैंड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट खेल चुका है पाकिस्तान
जिस समय पाकिस्तान में कोई टीम जाने के लिए राजी नहीं थी तब PCB ने इंग्लैंड की जमीं पर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली थी। 2010 में खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबरी पर समाप्त हुई थी। उस सीरीज के मैच लॉर्ड्स और हेडिंग्ले में खेले गए थे। हालांकि, साल के अंत में इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान की सीरीज के बाद स्पॉट फिक्सिंग कांड के कारण बोर्ड के बीच संबंध बिगड़ गए थे।
आखिरी बार 2007 में टेस्ट में भिड़े थे भारत और पाकिस्तान
दोनों टीमें आखिरी बार 2007 में किसी टेस्ट सीरीज में आमने-सामने थी। मेजबान भारत ने उस सीरीज को 1-0 से जीत लिया था। वहीं 2006 में आखिरी बार भारत ने पाकिस्तान की जमीं पर कोई टेस्ट सीरीज खेली थी। तीन मैचों की उस सीरीज को मेजबान पाकिस्तान ने 1-0 से अपने नाम किया था। अब तक दोनों टीमें कुल 59 टेस्ट में आमने-सामने हुए हैं, जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम ने नौ जबकि पाकिस्तान ने 12 जीते (ड्रॉ- 38) हैं।