ECB ने जारी किए 'द हंड्रेड' के नियम, 25 गेंदों का होगा पावरप्ले
इंग्लैंड एंड वेल्श क्रिकेट बोर्ड (ECB) के नए प्रयोग 'द हंड्रेड' का पहला सीजन शुरु होने में अब अधिक समय नहीं बचा है। टूर्नामेंट के पहले सीजन के शुरु होने से पहले ही ECB ने इसके नियमों की जानकारी दे दी है। 100 गेंदों के मैच वाले इस टूर्नामेंट में 25 गेंदों का पावरप्ले होगा। इसके अलावा भी कई चीजें क्रिकेट में पहली बार देखने को मिलेंगी। आइए जानते हैं 'द हंड्रेड' के सभी नियम।
लगातार पांच या 10 गेंद डाल सकेगा एक गेंदबाज
इस टूर्नामेंट में गेंदबाज एक बार में लगातार पांच या 10 गेंद डाल सकेंगे। गेंदबाज लगातार कितना गेंद डालेंगे इसका निर्णय कप्तान को लेना होगा। एक मैच में एक गेंदबाज अधिकतम 20 गेंद ही डाल सकेंगे। कोई एक गेंदबाज चाहे तो वह एक ही छोर से पांच-पांच गेंदों के दो सेट डाल सकता है। पांच गेंदों का पहला सेट पूरा होने के बाद अंपायर्स सफेद कार्ड हाथ में लेंगे।
मैदान के बाहर ही कराया जाएगा टॉस
टॉस को मैदान के बीच की बजाय डीजे के लिए बुक की गई जगह पर कराया जाएगा। यदि कोई बल्लेबाज कैचआउट होता है तो फिर क्रीज क्रॉस करने से स्ट्राइक लेने का कोई मतलब नहीं रहेगा और जो भी नया बल्लेबाज आएगा उसी को स्ट्राइक मिलेगी। पावरप्ले खत्म होने के बाद गेंदबाजी कर रही टीम कभी भी दो मिनट का स्ट्रेटजिक टाइमआउट ले सकेगी। हर 10 गेंद पर छोर बदला जाएगा और उस समय 50 सेकेंड का ब्रेक अनिवार्य रहेगा।
मैच टाई रहने पर यह होंगे नियम
ग्रुप स्टेज में यदि कोई मैच टाई होता है तो फिर दोनों टीमों को एक-एक अंक दिए जाएंगे। हालांकि, यदि एलिमिनेटर या फाइनल में मैच टाई होता है तो पांच गेंदों का सुपर फाइव खेला जाएगा। यदि सुपर फाइव भी टाई रहता है तो एक और सुपर फाइव कराया जाएगा। यदि दूसरा सुपर फाइव भी टाई रहता है तो ग्रुप स्टेज में ऊपर रहने वाली टीम को विजेता घोषित किया जाएगा।