वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने की इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की घोषणा
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम फिलहाल भारत में है और उन्हें टी-20 सीरीज़ में 2-1 की हार झेलनी पड़ी है। इसके बाद दोनों टीमों के बीच 15 दिसंबर से तीन वनडे मैचों की सीरीज़ शुरु होने वाली है। लंबे समय से इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने का संकेत दे रहे ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने संन्यास से वापसी की घोषणा कर दी है। ब्रावो ने कहा है कि वह इंटरनेशनल क्रिकेट में सिलेक्शन के लिए उपलब्ध हैं।
मैं इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी का ऐलान कर रहा हूं- ब्रावो
ब्रावो ने कहा कि वह इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी का ऐलान कर रहे हैं और विश्व में फैले अपने सभी शुभचिंतकों को इस खबर से अवगत कराना चाहते हैं। उन्होंने कहा, "यह बात किसी से नहीं छिपी है कि यह बड़ी खबर एडमिनिस्ट्रेशन लेवल पर आए बड़े बदलाव के कारण ही आई है। लंबे समय से मैं इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी वापसी को लेकर बात कर रहा था और सकारात्मक बदलावों से मुझे बल मिला।"
सिलेक्ट हुआ था तो टी-20 टीम के लिए प्रतिबद्ध रहूंगा- ब्रावो
वर्तमान कोच फिल सिमंस और कप्तान केरान पोलार्ड के अंडर वेस्टइंडीज टीम के प्रदर्शन से ब्रावो प्रभावित हुए हैं। उन्होंने कहा, "हमारे पास अनुभवी खिलाड़ियों के अलावा युवा खिलाड़ियों की भी अच्छी फौज है और हम बेहतर करना चाहेंगे। हम निश्चित रूप से वेस्टइंडीज की टी-20 टीम को दोबारा बना सकते हैं और रैैंकिंग में सुधार ला सकते हैं।" ब्रावो ने यह भी कहा कि यदि वह चुने गए तो वेस्टइंडीज की टी-20 टीम के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे।
पिछली मैनेजमेंट से अच्छे नहीं थे ब्रावो के रिश्ते
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (WICB) के प्रेसीडेंट रहे डेव कैमरून के साथ ब्रावो के रिश्ते अच्छे नहीं थे। 2014 में भारतीय दौरे पर विंडीज टीम ब्रावो की कप्तानी में खेल रही थी और भुगतान संबंधी विवाद के चलते ब्रावो टीम को दौरे के बीच से ही वापस लेकर चले गए थे। ब्रावो ने कैमरून पर खिलाड़ियों का करियर चौपट करने का भी आरोप लगाया था। फिलहाल कैमरून की जगह रिकी स्केरिट WICB के प्रेसीडेंट हैं।
ब्रावो ने 2016 में खेला था आखिरी टी-20 इंटरनेशनल
ब्रावो ने अपना आखिरी वनडे मुकाबला 2014 में भारत के अधूरे दौरे पर खेला था। यदि उनके आखिरी इंटरनेशनल मैच की बात करें तो उन्होंने सितंबर 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 खेला था। इसके बाद ब्रावो ने 24 अक्टूबर, 2018 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी थी। हालांकि, उन्हें 2019 विश्व कप के लिए स्टैंडबाई खिलाड़ियों की लिस्ट में रखा गया था।