
IPL: ड्वेन ब्रावो के नाम है लीग में सर्वाधिक वाइड गेंद फेंकने का शर्मनाक रिकॉर्ड
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के सबसे सफल गेंदबाज ड्वेन ब्रावो के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज है।
लीग में सर्वाधिक विकेट लेने वाले ब्रावो ने ही सर्वाधिक वाइड गेंदें भी फेंकी हैं। ब्रावो ने इस लीग में 167 वाइड फेंके हैं और 150 या उससे अधिक वाइड फेंकने वाले इकलौते गेंदबाज हैं।
ब्रावो के बाद दूसरे सर्वाधिक वाइड फेंकने वाले गेंदबाज लसिथ मलिंगा (129) हैं। वर्तमान गेंदबाजों में रविचंद्रन अश्विन (120) ने सर्वाधिक वाइड गेंद फेंकी है।
प्रदर्शन
ऐसा रहा है ब्रावो और मलिंगा का प्रदर्शन
वर्तमान सीजन में चेन्नई सुपरकिंग्स के गेंदबाजी कोच ब्रावो ने 161 मैचों में सर्वाधिक 183 विकेट लिए हैं।
लीग में उनकी इकॉनमी 8.38 की रही है और 2 बार वह मैच में 4 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं।
मलिंगा लीग में दूसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। मलिंगा ने 122 मैचों में 170 विकेट चटकाए हैं। मलिंगा की इकॉनमी 7.14 की रही है। वह 6 बार मैच में 4 या उससे अधिक विकेट ले चुके हैं।