ड्वेन ब्रावो ने टी-20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया, उनके नाम हैं ये शानदार रिकॉर्ड्स
वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने टी-20 क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है। कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) 2024 उनका आखिरी सीजन होगा। वह CPL के अपने आखिरी सीजन में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स का प्रतिनिधित्व करेंगे। बता दें कि वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से 2022 में संन्यास ले चुके थे। वह टी-20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। आइए उनके टी-20 क्रिकेट के दिलचस्प रिकॉर्ड्स के बारे में जानते हैं।
मैं अपना आखिरी सीजन के लिए उत्सुक हूं- ब्रावो
ब्रावो ने सोशल मीडिया पर संन्यास के बारे में अपनी भावनाओं को साझा किया। उन्होंने कहा, 'यह एक शानदार यात्रा रही है और मैं अपने कैरेबियाई लोगों के सामने अपना अंतिम पेशेवर टूर्नामेंट खेलने के लिए उत्सुक हूं। ट्रिनबागो नाइट राइडर्स वह जगह है जहां मेरे लिए सब कुछ शुरू हुआ और मैं खत्म भी इस टीम के ही साथ करूंगा।' बता दें कि ब्रावो CPL में 3 टीमों से खेल चुके हैं।
CPL में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं ब्रावो
ब्रावो CPL के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने इस घरेलू टी-20 लीग में 104 मैच खेले हैं, जिसमें 22.55 की औसत और 8.70 की इकॉनमी रेट के साथ सर्वाधिक 124 विकेट चटकाए हैं। इस बीच वह 1 बार 5 विकेट हॉल भी ले चुके हैं। उनके बाद लीग में दूसरे सर्वाधिक विकेट सुनील नरेन (113) ने अपने नाम किए हैं। इन दोनों गेंदबाजों के अलावा कोई अन्य खिलाड़ी 100 विकेट नहीं ले पाया है।
टी-20 क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं ब्रावो
ब्रावो ने 2006 में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ अपना पहला टी-20 मैच खेला था। उन्होंने अब तक 578 टी-20 मैच खेल लिए हैं, जिसमें 24.28 की औसत और 8.25 की इकॉनमी रेट से 630 विकेट लिए हैं। इस बीच उन्होंने 2 मैचों में 5 विकेट हॉल भी लिए हैं। ब्रावो ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 91 मैचों में 26.10 की औसत और 8.11 की इकॉनमी रेट से 78 विकेट लिए थे।
IPL में सर्वाधिक विकेट लेने वाले विदेशी गेंदबाज हैं ब्रावो
ब्रावो ने अपने IPL करियर में 163 मैच खेले, जिसमें 23.82 की औसत और 8.38 की इकॉनमी रेट के साथ 183 विकेट चटकाए थे। उन्होंने अपना करियर सर्वाधिक विकेट वाले गेंदबाज के रूप में समाप्त किया था। हालांकि, अब युजवेंद्र चहल और पीयूष चावला उनसे ज्यादा विकेट ले चुके हैं। ब्रावो इस लीग में सर्वाधिक विकेट लेने वाले विदेशी गेंदबाज हैं। उनके बाद दूसरे सर्वाधिक विकेट वाले विदेशी गेंदबाज सुनील नरेन (180 ) ने लिए हैं।
IPL में ये रिकॉर्ड्स भी कर चुके हैं अपने नाम
ब्रावो ने लम्बे समय तक चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) का प्रतिनिधित्व किया। IPL में उन्होंने CSK की ओर से 116 मैच खेले, जिसमें 22.47 की औसत और 8.36 की इकॉनमी रेट के साथ 140 विकेट लिए। वह अब भी इस फ्रेंचाइजी के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हुए हैं। ब्रावो ने IPL 2013 और 2015 में सर्वाधिक विकेट लिए थे। वह 2 संस्करण में पर्पल कैप जीतने वाले इकलौते विदेशी गेंदबाज हैं।