LOADING...
विश्व कप 2019: संन्यास ले चुके ड्वेन ब्रावो और कीरन पोलार्ड रिज़र्व स्क्वॉड में हुए शामिल

विश्व कप 2019: संन्यास ले चुके ड्वेन ब्रावो और कीरन पोलार्ड रिज़र्व स्क्वॉड में हुए शामिल

May 19, 2019
04:28 pm

क्या है खबर?

ICC 2019 क्रिकेट विश्व कप शुरु होने से पहले वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने चौंकाने वाला फैसला लिया है। दरअसल, वेस्टइंडीज बोर्ड ने 2019 विश्व कप के लिए पिछले साल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके हरफनमौला खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो को 10 खिलाड़ियों के रिज़र्व स्क्वॉड में शामिल किया है। साथ ही कीरन पोलार्ड, कीमो पॉल और रोस्टन चेज को भी विश्व कप के लिए रिज़र्व स्क्वॉड में जगह मिली है। जानिए किन-किन खिलाड़ियों को रिज़र्व स्क्वॉड में जगह मिली है।

बातचीत

31 मई को पाकिस्तान के खिलाफ मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे- जॉनी ग्रेव

क्रिकेट वेस्टइंडीज के CEO जॉनी ग्रेव ने कहा, "हमारे खिलाड़ियों और BCCI दोनों के लिए किए गए प्रतिबद्धताओं और वादों के कारण, यह पहली बार है जब पूरी विश्व कप टीम IPL समाप्त होने के बाद एक साथ हो सकती है।" आगे उन्होंने कहा, "हमें विश्वास है कि इन पांच दिनों के अतिरिक्त प्रशिक्षण और अतिरिक्त वार्म-अप गेम का मतलब होगा कि हमारे खिलाड़ी 31 मई को पाकिस्तान के खिलाफ मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए तैयार होंगे।"

रिज़र्व स्क्वॉड

इन खिलाड़ियों को मिली रिज़र्व स्क्वॉड में जगह

2019 विश्व कप के लिए वेस्टइंडीज के रिज़र्व स्क्वॉड में ड्वेन ब्रावो, कीरन पोलार्ड, सुनील अंबरीश, जॉन कैंपबेल, जोनाथन कार्टर, रोस्टन चेज, शेन डाउरिच, कीमो पॉल, कैरी पियरे और रेमोन रिफर को शामिल किया गया है। पोलार्ड ने IPL 2019 में 279 रन बनाए थे। वहीं सुनील अंबरीश को बांग्लादेश और आयरलैंड के खिलाफ अपने आखिरी 4 वनडे मैचों में शानदार फॉर्म का ईनाम मिला है। अंबरीश ने पिछले चार वनडे मैचों में 278 रन बनाए हैं।

Advertisement

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट

2016 में वेस्टइंडीज के लिए आखिरी बार खेले थे ड्वेन ब्रावो

35 वर्षीय ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो वेस्टइंडीज के लिए आखिरी बार सितंबर 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ खेले थे। पिछले साल भारत के खिलाफ टीम में नहीं चुने जाने के बाद ब्रावो ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। वहीं कीरन पोलार्ड ने आखिरी वनडे 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था। ब्रावो ने विंडीज़ के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2010, वनडे 2014 और टी-20 2016 में खेला था।

Advertisement

करियर

ब्रावो के अंतर्राष्ट्रीय करियर पर एक नज़र

दुनियाभर में अपने हरफनमौला प्रदर्शन के लिए मशहूर ड्वेन ब्रावो वेस्ट इंडीज़ के लिए काफी उपयोगी खिलाड़ी रहें हैं। विंडीज के लिए साल 2004 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की शुरूआत करने वाले ब्रावो ने 40 टेस्ट मैचों में 2,200 रन और 86 विकेट अपने नाम किए हैं। वनडे क्रिकेट में ब्रावो ने 164 मैचों में 2,968 रन और 199 विकेट, वहीं टी-20 मैचों में 1,142 रन और 52 विकेट अपने नाम किए हैं।

Advertisement