वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम का हिस्सा होंगी दुती चंद, AFI ने किया कंफर्म
एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (AFI) ने इस बात को साफ कर दिया है कि इसी महीने होने वाली IAAF वर्ल्ड चैंपियनशिप में स्टार धाविका दूती चंद हिस्सा लेंगी। इस बात की जानकारी दूती ने खुद मंगलवार को अपने ट्विटर हैंडल पर दी थी, लेकिन अब तक फेडरेशन ने इसकी पुष्टि नहीं की थी। हालांकि, कल फेडरेेशन ने भी अपने ट्विटर पर दूती के इवेंट में हिस्सा लेने की बात को कंफर्म कर दिया।
पहली बार में नहीं हुआ था चुनाव
सोमवार को भारत ने अपनी 25 सदस्यीय टीम की घोषणा की थी जिसमें चंद को शामिल नहीं किया गया था। हालांकि, ऐसा इसलिए हुआ था क्योंकि चंद के नाम के लिए AFI इंटरनेशनल बॉडी से हरी झंडी मिलने का इंतजार कर रही थी। चंद ने इसके लिए क्वालीफाई नहीं किया है, लेकिन वह इवेंट पर जा रहे खिलाड़ियों की संख्या के आधार पर शामिल कर ली गई हैं।
4x400 के लिए चुनी गईं हिमा
जूनियर चैंपियन हिमा दास अपने फेवरिट 400 मीटर की रेस के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी थीं, लेकिन उन्हें 4x400 मीटर रिले की रेस के लिए चुना गया है। इसके अलावा हिमा को 4x400 मीटर मिक्स्ड रिले रेस के लिए भी चुना गया है और फेडरेशन को इस वर्ग से मेडल की उम्मीदें सबसे ज़्यादा हैं। AFI का कहना है कि टीम ने मई में योकोहामा में जैसा प्रदर्शन किया था इस बार उससे अच्छा करेंगे।
चोट से उबर रहे चोपड़ा को नहीं मिली जगह
कोहनी की चोट से उबर रहे स्टार जैवलिन थ्रोवर नीरज चोपड़ा के नाम पर भी चर्चा हुई थी, लेकिन उन्हें टीम में चुना नहीं गया है। AFI ने अपनी प्रेस रिलीज में कहा, "सिलेक्टर्स ने निर्णय लिया है कि चोट से वापसी कर रहे जैवलिन थ्रोवर नीरज चोपड़ा के नाम पर विचार अंतिम समय में किया जाएगा।" हालांकि, ज़्यादातर लोगों का मानना है कि चोट लगने से पहले क्वालीफाई कर चुके नीरज इस इवेंट से लगभग बाहर हो चुके हैं।