डूरंड कप 2024: नॉर्थईस्ट यूनाइटेड ने मोहन बागान को हराकर पहली बार जीता खिताब
भारतीय फुटबॉल इतिहास के प्रतिष्ठित डूरंड कप 2024 का खिताबी मुकाबला शनिवार को नॉर्थईस्ट यूनाइटेड और गत विजेता मोहन बागान के बीच खेला गया। यह इस टूर्नामेंट का 133वां संस्करण था। इस मुकाबले में नॉर्थईस्ट यूनाइटेड ने पेनल्टी शूट आउट में मोहन बागान को 4-3 से हरा दिया और पहली बार इस खिताब पर कब्जा जमाया। नॉर्थईस्ट यूनाइटेड की इस जीत में गोलकीपर गुरमीत सिंह ने शानदार खेल दिखाया और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
कैसा रहा फाइनल मुकाबला?
कोलकाता के विवेकानंद युवा भारती क्रीडांगन में खेले गए खिताबी मुकाबले में दोनों टीमों ने दमदार खेल दिखाया। मोहन बागान ने मध्यांतर कर 2 गोल की बढ़त बना ली थी, लेकिन मैच के आखिरी 3 मिनट में नॉर्थईस्ट यूनाइटेड ने 2 गोल दागकर मैच को बराकर कर दिया। अतिरिक्त समय न दिए जाने पर मुकाबला सीधे ही पेनल्टी शूट-आउट में पहुंच गया, जहां नॉर्थईस्ट यूनाइटेड ने 4-3 से शानदार जीत दर्ज करते हुए खिताब अपने नाम कर लिया।
ऐसा रहा पेनल्टी शूटआउट का रोमांच
शूटआउट के दौरान नॉर्थईस्ट यूनाइटेड के लिए गुलेर्मो फर्नांडीज, कप्तान मिगुएल जबाको टोम, पार्थिब गोगोई और अलादीन अजराई ने अपने-अपने प्रयास में गोल दागे। वहीं, दूसरी ओर मोहन बागान की ओर से जेसन कमिंग्स, मनवीर सिंह और दिमित्री पेट्राटोस ही गोल कर पाए। नॉर्थईस्ट यूनाइटेड के 24 वर्षीय गोलकीपर गुरमीत सिंह ने तीसरे प्रयास में लिस्टन कोलाको और 5वें प्रयास में कप्तान सुभाशीष बोस की किक को रोककर गोल बचाया और टीम को जीत दिला दी।
किसे क्या मिला इनाम?
खिताब जीतने के बाद नॉर्थईस्ट यूनाइटेड को 60 लाख रुपये और उपविजेता मोहन बागान को 30 लाख रुपये इनामी राशि मिली है। केरला ब्लास्टर्स के नोआह सदाउई को गोल्डन बूट अवॉर्ड मिला है। इसमें उन्हें 5 लाख रुपये इनामी राशि मिली है। नॉर्थईस्ट यूनाइटेड के गोलकीपर गुरमीत सिंह को गोल्डन ग्लव और सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर का खिताब दिया गया है। नॉर्थईस्ट यूनाइटेड के जितिन एमएस को गोल्डन बॉल के लिए 5 लाख रुपए इनाम दिया गया है।