दलीप ट्रॉफी 2024: रिकी भुई ने लगातार दूसरे मैच में जड़ा शतक, जानिए उनके आंकड़े
इस समय खेली जा रही दलीप ट्रॉफी में इंडिया-D के रिकी भुई ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखा है। उन्होंने इंडिया-B के खिलाफ दूसरी पारी में शानदार शतक लगाया है। यह उनके प्रथम श्रेणी करियर का 20वां शतक है। उनकी पारी की मदद से इंडिया-D की बढ़त 350 रन से अधिक की हो गई है। यह उनका लगातार दूसरे मैच में दूसरा शतक भी है। आइए उनकी पारी और आंकड़ों के बारे में जानते हैं।
शानदार रही भुई की पारी
इंडिया-D ने अपनी दूसरी पारी में जब 9 रन के स्कोर पर देवदत्त पडिक्कल का विकेट खोया था, तब भुई क्रीज पर आए। दाएं हाथ के बल्लेबाज भुई ने मोर्चा संभाला और कप्तान श्रेयस अय्यर (50) के साथ मिलकर 75 रन की साझेदारी की। उन्होंने चौथे दिन के पहले सत्र के दौरान अपना शतक पूरा किया। बता दें कि उन्होंने पहली पारी में 8 चौके की मदद से 56 रन बनाए थे।
भुई ने पहली पारी के दौरान पूरे किए थे अपने 5,000 प्रथम श्रेणी रन
भुई ने अपनी पहली पारी के दौरान ही प्रथम श्रेणी करियर में 5,000 रन पूरे किए थे। उन्होंने 74 मैचों की 120 पारियों में 5,150 से अधिक रन अपने नाम किए हैं। इस बीच उन्होंने 20 शतक और 19 अर्धशतक लगाए। इस प्रारूप में उनका सर्वोच्च स्कोर 187 रन रहा है। वह घरेलू क्रिकेट में आंध्र प्रदेश की ओर से खेलते हैं। उन्होंने 2013 में रणजी ट्रॉफी में अपना डेब्यू किया था।
शानदार फॉर्म में चल रहे हैं भुई
भुई इस समय खेली जा रही दलीप ट्रॉफी में शानदार लय में चल रहे हैं। उन्होंने इस सीजन में 6 पारियों में 350 से अधिक रन बनाए हैं। वह फिलहाल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हुए हैं। उन्होंने अपने पिछले मैच में इंडिया-A के खिलाफ क्रमशः 23 और 113 रन के स्कोर किए थे। पहले राउंड के मैच में इंडिया-C के विरुद्ध 4 और 44 रन बनाए थे।