दलीप ट्रॉफी: ईशान किशन पहले मैच से होंगे बाहर, संजू सैमसन को मिल सकता है मौका
दलीप ट्रॉफी 2024 की शुरुआत 5 सितंबर से हो जाएगी, जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम के कई सितारे खेलते हुए नजर आएंगे। इस बीच खबर है कि ईशान किशन पहले मैच से बाहर हो सकते हैं। किशन इस टूर्नामेंट के लिए इंडिया-D टीम का हिस्सा है, जिसकी कप्तानी श्रेयस अय्यर करेंगे। बता दें कि इंडिया-D अपने पहले मैच में इंडिया-C से 5 सितंबर को भिड़ेगी। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
किशन की जगह संजू सैमसन को मिल सकता है मौका
क्रिकबज में छपी खबर के मुताबिक, किशन सम्भवतः चोट के कारण पहले दौर के मुकाबले में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। हालांकि, उनकी चोट के बारे में ज्यादा स्पष्ट जानकारी नहीं है। ऐसे में उनकी जगह पर संजू सैमसन को टीम में जोड़ा जा सकता है। बता दें कि सैमसन को दलीप ट्रॉफी 2024 की किसी भी टीम में नहीं चुना गया था। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) जल्द ही इस बदलाव की घोषणा कर सकता है।
हाल ही में बुची बाबू टूर्नामेंट में खेले थे किशन
किशन ने चेन्नई में चल रहे बुची बाबू टूर्नामेंट में अपनी राज्य की टीम झारखंड का प्रतिनिधित्व किया था। लेकिन उनकी भागीदारी 2 मैचों तक ही सीमित रही क्योंकि उनकी टीम लीग चरण से आगे नहीं बढ़ सकी। उन्होंने इस घरेलू टूर्नामेंट में मध्य प्रदेश और हैदराबाद के खिलाफ 2 मैच खेले। उन्होंने पहले मैच में शतक भी लगाया था। झारखंड ने पहला मैच जीता और दूसरा मैच हारने के बाद वे नॉकआउट में नहीं पहुंच सके थे।
किशन को लग सकता है बड़ा झटका
दलीप ट्रॉफी के ठीक बाद भारत को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। ऐसे में किशन के लिए यह बड़ा झटका हो सकता है। हालांकि, वह दलीप ट्रॉफी के बाद के मैचों में वापसी कर सकते हैं। उन्होंने अब तक भारत से 2 टेस्ट की 3 पारियों में 78 रन बनाए हैं। अपने प्रथम श्रेणी करियर में उन्होंने 39.26 की औसत से 3,063 रन बनाए हैं। उन्होंने जुलाई 2023 के बाद से कोई प्रथम श्रेणी मैच नहीं खेला है।
ये खिलाड़ी भी हो चुके हैं दलीप ट्रॉफी से बाहर
किशन के अलावा, सूर्यकुमार यादव भी बुची बाबू टूर्नामेंट के दौरान हाथ में लगी चोट के कारण दलीप ट्रॉफी से बाहर हो सकते हैं। वह इस समय बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। इससे पहले अनुभवी ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी अलग-अलग कारणों से प्रतियोगिता से बाहर हो चुके हैं। इन दोनों खिलाड़ियों के बाहर होने की जानकारी BCCI दे चुका है।