दलीप ट्रॉफी 2024: ईशान किशन ने लगाया अपने प्रथम श्रेणी करियर का 7वां शतक, जानिए आंकड़े
विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने दलीप ट्रॉफी के दूसरे राउंड के मुकाबले में शानदार शतक (111) लगाया। अनंतपुर में उन्होंने इंडिया-C की ओर से खेलते हुए इंडिया-B के खिलाफ ये जोरदार पारी खेली है। यह उनके प्रथम श्रेणी करियर का 7वां शतक है। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने बाबा इंद्रजीत के साथ मिलकर बड़ी साझेदारी की और टीम को बड़े स्कोर की ओर अग्रसर किया है। आइए उनकी पारी पर एक नजर डालते हैं।
शानदार रही किशन की पारी
इंडिया-C ने पहले दिन के दौरान जब 97 के स्कोर पर अपना दूसरा विकेट खोया, तब किशन क्रीज पर आए थे। उन्होंने मौके मिलने पर आकर्षक शॉट लगाए और 48 गेंदों पर अपना पचासा पूरा किया। उन्होंने एक छोर संभाले रखा और तीसरे सत्र के दौरान अपनी पारी को शतक में तब्दील कर दिया। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे किशन 126 गेंदों में 111 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 14 चौके और 3 छक्के लगाए।
किशन ने इंद्रजीत के साथ मिलकर की 189 रन की साझेदारी
किशन को दूसरे छोर से इंद्रजीत का अच्छा साथ मिला। इस जोड़ी ने 189 रन की विशाल साझेदारी की। शतक बनाने के बाद किशन 286 रन के स्कोर पर तीसरे विकेट के रूप में आउट हुए। इंडिया-C ने 68 ओवर की समाप्ति के बाद 296/3 का स्कोर बना लिया है। इस समय क्रीज पर रुतुराज गायकवाड़ (14) और इंद्रजीत (70) मौजूद हैं। इंडिया-B से मुकेश कुमार ने 2 और नवदीप सैनी ने 1 विकेट लिया है।
ऐसा है किशन का प्रथम श्रेणी करियर
किशन ने अब तक 51 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं, जिसमें लगभग 40 की औसत के साथ 3,150 से अधिक रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 7 शतक के अलावा 17 अर्धशतक अपने नाम किए हैं। इस प्रारूप में उनका सर्वोच्च स्कोर 273 रन रहा है। वह घरेलू क्रिकेट में झारखंड का प्रतिनिधित्व करते हैं। उन्होंने 2014 में रणजी ट्रॉफी में असम के खिलाफ अपने प्रथम श्रेणी करियर की शुरुआत की थी।
किशन के अंतरराष्ट्रीय करियर पर एक नजर
किशन ने अब तक भारत की ओर से 2 टेस्ट की 3 पारियों में कुल 78 रन बनाए हैं। उन्होंने 27 वनडे में 42.40 की औसत के साथ 933 रन बनाए हैं। वह इस बीच एक दोहरा शतक भी लगा चुके हैं। वह 32 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 25.67 की औसत से 796 रन बना चुके हैं। उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच नवंबर 2023 में (टी-20) खेला था।