दलीप ट्रॉफी 2023: मणिशंकर मुरासिंघ ने सेंट्रल जोन के खिलाफ झटके 5 विकेट, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
दलीप ट्रॉफी के पहले दिन क्वार्टर फाइनल के पहले मुकाबले में मणिशंकर मुरासिंघ ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लिए।
उनके सामने सेंट्रल जोन का कोई भी बल्लेबाज आक्रमक नहीं लगा और उनके उम्दा प्रदर्शन के कारण ही सेंट्रल जोन की पूरी टीम सिर्फ 182 रन पर ऑलआउट हो गई। मणिशंकर गेंदबाजी के साथ कमाल की बल्लेबाजी भी कर लेते हैं।
ऐसे में आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
प्रदर्शन
कैसा रहा मणिशंकर का प्रदर्शन?
मणिशंकर ने 20 ओवर गेंदबाजी की और 3 मेडन ओवर डाले। इस दौरान उन्होंने सिर्फ 42 रन खर्च किए और 5 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। इस दौरान उनकी इकॉनमी सिर्फ 2.10 की रही।
उन्होंने विवेक सिंह, उपेंद्र यादव, सरांश जैन, सौरभ कुमार और आवेश खान को आउट किया। सेंट्रल जोन से कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया।
रिंकू सिंह ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाए। उन्होंने 58 गेंद का सामना किया। उन्होंने 6 चौके भी लगाए।
करियर
कैसा रहा है मणिशंकर का करियर?
30 साल के मणिशंकर फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 81 मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 30 से भी कम की औसत से 245 विकेट झटके हैं।
उन्होंने 13 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए हैं। इसके साथ ही उन्होंने 11 बार 4 विकेट हॉल भी लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/53 का रहा है।
उन्होंने 3.05 की इकॉनमी से गेंदबाजी की है। लिस्ट-A क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने 57 मैच में 69 विकेट झटके हैं।
बल्लेबाज
बल्लेबाजी भी शानदार करते हैं मणिशंकर
मणिशंक गेंदबाजी के साथ साथ बल्लेबाजी भी अच्छी करते हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 80 मैचों की 129 पारियों में 5 बार नॉटआउट रहते हुए 3,308 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 150 रन है।
उन्होंने 26.67 की औसत से बल्लेबाजी की है। उन्होंने 4 शतक और 14 अर्धशतक लगाए हैं।
लिस्ट-A क्रिकेट में उन्होंने 57 मैचों की 51 पारियों में 1,050 रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान 5 अर्धशतक लगाया है।
जानकारी
टी-20 क्रिकेट में कैसा मणिशंकर का प्रदर्शन
मणिशंकर ने टी-20 क्रिकेट में 60 मैच में 47 विकेट झटके हैं। इसके साथ ही 60 मैचों में उन्होंने 767 रन भी बनाए हैं। उनके बल्ले से 2 अर्धशतक निकले हैं।