
दलीप ट्रॉफी 2023: फाइनल से जुड़ी अहम जानकारी और प्रमुख आंकड़े
क्या है खबर?
दलीप ट्रॉफी 2023 का फाइनल मुकाबला वेस्ट जोन और साउथ जोन के बीच 12 जुलाई से खेला जाएगा। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में ये खिताबी मुकाबला खेला जाएगा।
सेमीफाइनल में वेस्ट जोन ने पहली पारी की बढ़त के आधार पर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है तो दूसरी तरफ साउथ जोन ने रोमांचक सेमीफाइनल में नॉर्थ जोन को हराकर फाइनल का टिकट हासिल किया है।
फाइनल से जुड़ी सभी जानकारी पर नजर डालते हैं।
वेस्ट जोन
वेस्ट जोन के पास होगा रिकॉर्ड खिताब जीतने का मौका
वेस्ट जोन रिकॉर्ड 34वें बार दलीप ट्रॉफी के फाइनल में प्रवेश किया है। बता दें कि वेस्ट जोन ने संयुक्त रूप से सर्वाधिक 18 खिताब जीते हुए हैं। इतने ही खिताब नार्थ जोन ने जीते हैं।
अगर 12 जुलाई से होने वाले आगामी खिताब को वेस्ट जोन जीतने में सफल होती है, तो नार्थ जोन को पीछे छोड़ देगी।
दूसरी तरफ साउथ जोन के लिए यह 24वां फाइनल है। वे अब तक 13 बार यह खिताब जीत चुके हैं।
स्टेडियम
चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा फाइनल मैच
बेंगलुरू का एम चिन्नास्वामी स्टेडियम 12 जुलाई से फाइनल की मेजबानी करेगा।
इस स्टेडियम पर पहले पहली पारी का औसत स्कोर 354 रन है। चेतेश्वर पुजारा ने इस मैदान पर 5 टेस्ट मैचों में 39.57 की औसत से 277 रन बनाए हैं।
घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक का प्रतिनिधित्व करने वाले साउथ जोन के विदवाथ कावरप्पे ने केवल 6 मैचों में 14.66 की औसत से (सभी घरेलू प्रारूपों में) चिन्नास्वामी स्टेडियम में 33 विकेट लिए हैं।
पुजारा
पुजारा ने 48.50 की औसत से बनाए हैं रन
घरेलू क्रिकेट में पुजारा बड़ा नाम है। उन्होंने जब-जब इस टूर्नामेंट में खेला है, खूब रन बनाए हैं।
पुजारा ने दलीप ट्रॉफी में 1,067 रन बनाए हैं, जो आगामी फाइनल में भाग लेने वाले खिलाड़ियों में सबसे अधिक रन हैं।
उन्होंने 14 मैचों में 48.50 की शानदार औसत से ये रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक और 2 अर्धशतक भी शामिल हैं। इस बीच उनका उच्चतम स्कोर 256* रन रहा है।
प्रदर्शन
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें
दलीप ट्रॉफी 2023 में पुजारा फिलहाल 5वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 2 पारियों में 80.50 की औसत से 161 रन बनाए। सेमीफाइनल में उन्होंने शानदार 133 रन बनाए थे।
मयंक अग्रवाल साउथ जोन की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 2 पारियों में 65.00 की औसत से 130 रन बनाए हैं।
सेमीफाइनल में कावेरप्पा ने 7 विकेट झटके। वेस्ट जोन के अर्जन नागवासवाला ने भी पिछले मैच में 6 विकेट लिए।
रिकॉर्ड
मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
मयंक को 7,000 फर्स्ट क्लास रन पूरे करने के लिए 24 रनों की जरूरत है।
रिकी भुई (3,862) को 4,000 फर्स्ट क्लास रन तक पहुंचने के लिए 138 रनों की आवश्यकता है।
नागवासवाला ने अपने फर्स्ट क्लास करियर में 93 विकेट लिए हैं। वह विकेटों का शतक लगा सकते हैं।
प्रियांक पांचाल को 8,000 फर्स्ट क्लास रन पूरे करने के लिए 71 रनों की जरूरत है।