जिसको खेलते देखने के लिए रुक गया था गृहयुद्ध उस खिलाड़ी ने फुटबॉल को कहा अलविदा
चेल्सी लेजेंड और आइवरी कोस्ट के हीरो 40 वर्षीय डिडिएर ड्रोग्बा ने फुटबॉल से संन्यास ले लिया है। ड्रोग्बा ने पहले संकेत दिए थे कि वो अभी भी फुटबॉल खेलना जारी रखेंगे। ड्रोग्बा ने चेल्सी के साथ लगभग 8 साल का समय बिताया था और क्लब के लिए अनेक रिकॉर्ड भी बनाए। आइवरी कोस्ट में चल रहे गृहयुद्ध को रुकवाने में ड्रोग्बा ने बड़ा योगदान दिया था। ड्रोग्बा ने 23 साल की उम्र तक टॉप फ्लाइट फुटबॉल नहीं खेला था।
अकाउंट्स की पढ़ाई लेकिन बने फुटबॉलर
20 साल के ड्रोग्बा अकाउंट्स की पढ़ाई कर रहे थे साथ ही उन्हें ला मेंस की रिजर्व टीम में रखा गया था। ड्रोग्बा ने 21 साल की उम्र तक प्रोफेशनल पदार्पण नहीं किया था। फुटबॉल में सफलता नहीं मिलने पर ड्रोग्बा निश्चित रूप से अकाउंटेंट ही बनते लेकिन यह फुटबॉल जगत के लिए बहुत बड़ी क्षति होती। ड्रोग्बा ने प्रोफेशनल पदार्पण करने के बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा और उन्हें अफ्रीका के सबसे शानदार फुटबॉलर के रूप में जाना जाएगा।
ड्रोग्बा के फुटबॉल की वजह से रुक गया था गृहयुद्ध
2005 में ड्रोग्बा ने आइवरी कोस्ट को 2006 फीफा वर्ल्ड कप क्वालीफाई करा दिया था, लेकिन उनके देश में लंबे समय से गृहयुद्ध छिड़ा हुआ था। ड्रोग्बा ने ड्रेसिंग रूम से ही युद्ध कर रहे लोगों के लिए नेशनल टीवी द्वारा संदेश जारी किया। अपने घुटनों पर बैठकर ड्रोग्बा ने युद्ध कर रहे लोगों से शांति की अपील की और उनकी बात को सुना भी गया। एक हफ्ते के भीतर युद्ध रुक गया और सबने मिलकर ड्रोग्बा का मैच देखा।
ड्रोग्बा द्वारा किया गया ट्वीट
हॉस्पिटल में भर्ती होने से लेकर चैंपियन्स लीग हीरो का सफर
अगस्त 2011 में नॉर्विच के खिलाफ मैच में ड्रोग्बा चोटिल हो गए और उन्हें बेहोशी की हालत में अस्पताल ले जाया गया। 9 महीने बाद ड्रोग्बा चेल्सी के लिए चैंपियन्स लीग फाइनल खेल रहे थे, जो क्लब के लिए उनका आखिरी मैच था। थॉमस मूलर ने 83वें मिनट में बायर्न म्यूनिख को बढ़त दिला दी , लेकिन ड्रोग्बा ने 88वें मिनट में गोल दागाकर स्कोर बराबर कर दिया। मैच का निर्णय पेनाल्टी शूटआउट से हुआ, जिसमें चेल्सी ने बाजी मारी
ड्रोग्बा द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड्स और जीते गए बड़े खिताब
4 प्रीमियर लीग। 4 FA कप । 2 FA कम्युनिटी शील्ड। 1 UEFA चैंपियन्स लीग। 3 फुटबॉल लीग कप। 2 प्रीमियर लीग गोल्डेन बूट। चेल्सी के लिए (164) सबसे ज्यादा गोल करने वाले चौथे खिलाड़ी। चेल्सी के लिए चैंपियन्स लीग में (36) सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी। आइवरी कोस्ट के लिए सबसे ज्यादा (65) गोल करने वाले खिलाड़ी। प्रीमियर लीग (104) तथा चैंपियन्स लीग में (44) में सबसे ज्यादा गोल दागने वाले अफ्रीकी खिलाड़ी।