Page Loader
आयरलैंड पहुंचे रिंकू सिंह अपने कमरे में नीली जर्सी देखकर हुए भावुक, देखिए वीडियो
BCCI ने शेयर किया वीडियो (तस्वीर: ट्विटर/@BCCI)

आयरलैंड पहुंचे रिंकू सिंह अपने कमरे में नीली जर्सी देखकर हुए भावुक, देखिए वीडियो

Aug 17, 2023
08:12 pm

क्या है खबर?

आयरलैंड क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच 18 अगस्त से 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जानी है। सीरीज से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने रिंकू सिंह और जितेश शर्मा की बातचीत का वीडियो शेयर किया है। भारतीय टीम के साथ अपने पहले दौरे को लेकर रिंकू ने कहा, "काफी अच्छा लगा रहा है। सभी खिलाड़ियों का सपना होता है भारत के लिए खेलना। मैंने अपने कमरे में नीली जर्सी देखी तो मैं भावुक हो गया।"

सपना

मम्मी और मेरा सपना पूरा हुआ- रिंकू

आयरलैंड दौरे के लिए चुने जाने को लेकर रिंकू ने कहा, "मैं नोएडा में अभ्यास कर रहा था। टीम में चुने जाने पर काफी अच्छा लगा। मम्मी हमेशा बोलती थीं कि भारत के लिए खेलना है, तो उनका और मेरा दोनों का सपना पूरा हो गया। मेरा पहला बल्लेबाजी सत्र काफी अच्छा रहा।" जितेश ने बताया कि उन्हें भारतीय टीम की जर्सी पहनकर अच्छा लगा रहा है। टीम के साथ रहना उनके लिए बड़ा मौका है।

ट्विटर पोस्ट

BCCI ने शेयर किया वीडियो