अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान: अंक तालिका की अंतिम दो टीमों की भिड़ंत, ड्रीम इलेवन और पिच रिपोर्ट
विश्व कप 2019 के 21वें मैच में दक्षिण अफ्रीका का सामना अफगानिस्तान से 15 जून, शनिवार को कार्डिफ के मैदान में होगा। दोनों ही टीमों को टूर्नामेंट में पहली जीत की तलाश है। अफगानिस्तान ने अपने पहले तीनों मुकाबलों में हार झेली है। दक्षिण अफ्रीका ने भी अपने पहले तीनों मैचों में हार झेली थी, लेकिन चौथा मैच रद्द होने के कारण उन्हें एक अंक मिल गया है। पढ़ें, ड्रीम इलेवन, संभावित इलेवन और मैच प्रीव्यू।
अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सके हैं अफगानी खिलाड़ी
अफगानिस्तान को इस विश्व कप में अपने कुछ स्टार खिलाड़ियों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन ये खिलाड़ी उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके। मोहम्मद नबी जो टीम के लगभग सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं ने तीन मैचों मेें सबसे ज़्यादा चार विकेट हासिल किए हैं। राशिद खान और मुजीब उर रहमान जैसे स्पिनर बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। टीम की बल्लेबाजी ने सबसे ज़्यादा निराश किया है।
बेहद खराब रहा है अफ्रीका का प्रदर्शन
दक्षिण अफ्रीका ने हर विभाग में निराश किया है। बल्लेबाजी में क्विंटन डिकॉक चार मैचों में 118 रन बनाकर टीम के टॉप स्कोरर हैं। खराब बल्लेबाजी का आलम यह है कि टॉप स्कोरर की लिस्ट में कगीसो रबाडा भी हाशिम अमला से ऊपर हैं। गेंदबाजी की बात करें तो वहां भी कुछ खास नजर नहीं आता है। रबाडा और इमरान ताहिर जैसे मुख्य गेंदबाज 4-4 विकेट ही ले सके हैं।
जानिए क्या कहती है पिच रिपोर्ट
कार्डिफ में खेले गए पिछले मुकाबले में इंग्लैंड ने 386 रन बनाए थे जिससे पता चलता है कि यहां बड़ा स्कोर खड़ा किया जा सकता है। हालांकि, अफगानिस्तान ने कार्डिफ में ही बारिश से प्रभावित मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ गंवाया था। मैच शुरु होने से पहले बारिश की संभावना की जा रही है और बाद में बादल छाए रहने और तेज हवा की उम्मीद है। टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी।
दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन
दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डिकॉक ( विकेटकीपर), हाशिम अमला, एइडन मार्करम, फाफ डू प्लेसी (कप्तान), रासी वान डर डूसेन, डेविड मिलर, एंडिले फेलुकवायो, क्रिस मॉरिस, कगीसो रबाडा, इमरान ताहिर और ब्यूरन हेंड्रिक्स। अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन: हजरतुल्लाह जजई, नूर अली जादरान, असगर अफगान, हशमतुल्लाह शहीदी, गुलाबुद्दीन नाइब, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, इकरम अली खिल, राशिद खान, आफताब आलम और दालवत जादरान।
दक्षिण अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान: हमारी बेस्ट Dream XI
विकेटकीपर: क्विंटन डिकॉक। बल्लेबाज: हजरतुल्लाह जजई, हशमतुल्लाह शहीदी, फाफ डू प्लेसी और डेविड मिलर। ऑलराउंडर: मोहम्मद नबी, क्रिस मॉरिस और एंडिले फेलुकवायो। गेंदबाज: राशिद खान, कगीसो रबाडा और दावलत जादरान। टीवी पर यह मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। वहीं हॉटस्टार पर मैच को लाइव स्ट्रीम भी किया जा सकता है।