LOADING...
IPL 2019 Match 4: राजस्थान रॉयल्स बनाम किंग्स इलेवन पंजाब- संभावित प्लेइंग इलेवन और ड्रीम इलेवन

IPL 2019 Match 4: राजस्थान रॉयल्स बनाम किंग्स इलेवन पंजाब- संभावित प्लेइंग इलेवन और ड्रीम इलेवन

लेखन Neeraj Pandey
Jun 13, 2020
06:12 pm

क्या है खबर?

IPL 2019 का चौथा मैच राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच सोमवार, 25 मार्च को रात 08:00 बजे जयपुर में खेला जाएगा। राजस्थान पहले ही सीजन में IPL का खिताब जीत चुकी है तो वहीं पंजाब अब तक अपने पहले खिताब की खोज में है। दोनों ही टीमें इस सीजन की शुरुआत जीत के साथ करने की कोशिश करेंगी। आइये जानते हैं कि इस मैच में दोनों टीमों की बेस्ट प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है।

हेड टू हेड

हेड टू हेड रिकॉर्ड में आगे हैं राजस्थान

IPL इतिहास में यदि इन दोनों टीमों के हेड टू हेड प्रदर्शन पर नजर डालें तो राजस्थान रॉयल्स इसमें आगे हैं। राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब अब तक IPL में 17 बार भिड़ चुकी हैं जिसमें से 10 बार राजस्थान तो वहीं सात बार पंजाब को जीत हासिल हुई है। पिछले सीजन दोनों टीमोंं के बीच दो मुकाबले हुए थे जिसमें से दोनों ने 1-1 मुकाबला जीता था।

RR

बल्लेबाजी में सही क्रम बैठाना चाहेगी राजस्थान

राजस्थान के पास अजिंक्या रहाणे, संजू सैमसन और मनन वोहरा जैसे शानदार भारतीय बल्लेबाज हैं। इसके अलावा स्टीव स्मिथ की टीम में वापसी हो चुकी है, लेकिन उनके खेलने पर संशय बना हुआ है। विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में टीम के पास जोस बटलर जैसा विध्वंसक बल्लेबाज भी है। यदि पहले मुकाबले में स्मिथ नहीं खेलते हैं तो फिर राजस्थान के पास एस्टन टर्नर के रूप में एक और विस्फोटक बल्लेबाज है।

आलराउंडर

गेंदबाजी और आलराउंडर खिलाड़ी देंगे टीम को मजबूती

राजस्थान के पास बेन स्टोक्स के रूप में वर्ल्ड क्लास आलराउंडर है जो अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी, दोनों से मैच का रुख पलटने की क्षमता रखते हैं। इसके अलावा पिछले सीजन कृष्णप्पा गौतम का प्रदर्शन भी शानदार रहा था और इस सीजन भी उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी जयदेव उनादकट और धवल कुलकर्णी पर होगी तो वहीं जोफ्रा आर्चर पर एक बार फिर सबकी निगाहें रहेंगी।

KXIP

बल्लेबाजी होगी पंजाब की मजबूत कड़ी

पंजाब के पास टी-20 किंग क्रिस गेल हैं जिनका पिच पर मौजूद होना ही किसी भी गेंदबाज के लिए बुरे सपने से कम नहीं होता है। इसके अलावा भारतीय स्टार बल्लेबाज केएल राहुल, मयंक अग्रवाल और करुण नायर भी शानदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। इस सीजन वेस्टइंडीज के हिटर निकोलस पूरन को भी पंजाब ने खरीदा है तो वहीं मनदीप सिंह और डेविड मिलर लगातार IPL में प्रभावित करते रहे हैं।

गेंदबाजी

पंजाब के पास है बढ़िया गेंदबाजी आक्रमण

पिछले सीजन 14 मैचों में 24 विकेट हासिल करके पर्पल कैप जीतने वाले एंड्रू टाई से एक बार फिर बढ़िया प्रदर्शन की उम्मीद होगी। अंकित राजपूत और मोहम्मद शमी के रूप में टीम में दो शानदार भारतीय तेज गेंदबाज हैं। स्पिन गेंदबाजी की बात करें तो टीम के कप्तान रविचंद्रन अश्विन के अलावा अफगानिस्तान के युवा सनसनी मुजीब उर रहमान पर भी सबकी निगाहें रहेंगी। इसके अलावा वरुण चक्रवर्ती को भी मौका दिया जा सकता है।

प्लेइंग इलेवन

RR और KXIP की संभावित प्लेइंग इलेवन

राजस्थान रॉयल्स: अजिंक्या रहाणे (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), संजू सैमसन, स्टीव स्मिथ, मनन वोहरा, बेन स्टोक्स, कृष्णप्पा गौतम, धवल कुलकर्णी, जयदेव उनादकट, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल। किंग्स इलेवन पंजाब: क्रिस गेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, करुण नायर, मंदीप सिंह, सैम कर्रन , रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), एंड्रू टाई, अंकित राजपूत, मुजीब उर रहमान, मोहम्मद शमी।

Dream XI

RR बनाम KXIP: हमारी बेस्ट Dream XI

4 बल्लेबाज: अजिंक्या रहाणे, संजू सैमसन, क्रिस गेल और केएल राहुल। विकेटकीपर: जोस बटलर। आल राउंडर: बेन स्टोक्स, सैम कर्रन। स्पिनर: मुजीब उर रहमान। तेज गेंदबाज: जोफ्रा आर्चर, एंड्रू टाई और जयदेव उनादकट। टीवी पर यह मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। वहीं हॉटस्टार पर मैच को लाइव स्ट्रीम भी किया जा सकता है।