Page Loader
इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान: तीसरे टेस्ट का प्रीव्यू, ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो

इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान: तीसरे टेस्ट का प्रीव्यू, ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो

लेखन Neeraj Pandey
Aug 20, 2020
12:24 pm

क्या है खबर?

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेला गया दूसरा टेस्ट मैच बुरी तरह से बारिश से प्रभावित रहा था। पांच दिन के टेस्ट में केवल 134.3 ओवरों का खेल ही हो पाया था और मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ था। 21 अगस्त से दोनों टीमें साउथहैम्पटन में ही तीसरे टेस्ट में भी भिड़ने वाली हैं जिसमें जीत हासिल करके पाकिस्तान सीरीज़ बराबर करने की कोशिश करेगी। पढ़िए तीसरे टेस्ट का प्रीव्यू, ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो।

टीवी इंफो और पिच

मैच का समय, टीवी इंफो और पिच रिपोर्ट

तीसरा टेस्ट रोज बाउल क्रिकेट ग्राउंड में 21-25 अगस्त तक खेला जाएगा और दिन के खेल की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 03:30 बजे से होगी। जैसा कि दूसरे टेस्ट में देखा गया था उसी हिसाब से इस मैच के सभी दिन भी बारिश होने की संभावना है। पिच और परिस्थितियों के हिसाब से यहां तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है। मैच को सोनी नेटवर्क और सोनीलिव ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।

प्लेइंग इलेवन

बिना बदलाव के उतरना चाहेंगी दोनो टीमें

पाकिस्तान ने दूसरे टेस्ट मैच में एक बदलाव करते हुए शादाब खान की जगह फवाद आलम को टीम में शामिल किया था। आलम केवल चार गेंदें ही खेल सके और खाता खोले बिना आउट हो गए थे। तीसरे टेस्ट में पाकिस्तान उसी टीम के साथ उतर सकती है क्योंकि दूसरे टेस्ट में बहुत ज़्यादा खेल ही नहीं हो सका था। इंग्लैंड भी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं करना चाहेगी।

मुख्य खिलाड़ी

दोनो टीमों के लिए अहम हो सकते हैं ये खिलाड़ी

पाकिस्तान के लिए बाबर आज़म ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है और वह सीरीज़ का अंत शानदार तरीके से करना चाहेंगे। इसके अलावा शाहीन शाह अफरीदी और मोहम्मद अब्बास पाकिस्तान के लिए अहम खिलाड़ी हो सकते हैं। इंग्लैंड के लिए कप्तान जो रूट अपने बल्ले की ताकत दिखाने की पूरी कोशिश करेंगे तो वहीं गेंदबाजी में स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन की जोड़ी पाकिस्तान के लिए बड़ा खतरा हो सकती है।

Dream xi

हमारी बेस्ट ड्रीम 11

विकेटकीपर: मोहम्मद रिजवान। बल्लेबाज: आबिद अली, बाबर आज़म (उप-कप्तान), जो रूट, डॉमिनिक सिब्ली। ऑलराउंडर्स: क्रिस वोक्स। गेंदबाज: स्टुअर्ट ब्रॉड (कप्तान), जेम्स एंडरसन, शाहीन शाह अफरीदी, यासिर शाह और मोहम्मद अब्बास।