Page Loader
इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया: तीसरे टी-20 का प्रीव्यू, ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो

इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया: तीसरे टी-20 का प्रीव्यू, ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो

लेखन Neeraj Pandey
Sep 08, 2020
08:14 am

क्या है खबर?

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आखिरी मैच मंगलवार को खेला जाना है। पहले टी-20 में दो रन और दूसरे टी-20 में छह विकेट से जीत हासिल करके इंग्लैंड ने पहले ही सीरीज पर अपना कब्जा जमा लिया है। कंगारू टीम आखिरी मैच में जीत हासिल करके अपनी इज्जत बचाने की कोशिश करेगी। पढ़ें तीसरे टी-20 का प्रीव्यू, ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो।

इंग्लैंड

इंग्लैंड को करना होगा कम से कम एक बदलाव

दूसरे मैच में नाबाद 77 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर आखिरी टी-20 में हिस्सा नहीं लेंगे। परिवार से मिलने के कारण वह बॉयो-बबल से निकल गए हैं और वनडे सीरीज से पहले टीम के साथ जुड़ेंगे। इस परिस्थिति में सैम बिलिंग्स, लियाम लिविंगस्टोन और जो डेन्ली टीम में जगह बनाने के लिए आपस में प्रतिस्पर्धा करेंगे। टॉम बैंटन एक बार फिर से ओपनिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे।

ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया दे सकती है युवा खिलाड़ियों को मौका

विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स केरी ने दोनो मैचों में निराश किया है और उनकी जगह युवा जोश फिलिपे को डेब्यू करने का मौका दिया जा सकता है। फिलिपे एक बेहतरीन आक्रामक बल्लेबाज हैं और शायद ऑस्ट्रेलिया को उसकी काफी जरूरत है। इसके अलावा एडन जैंपा ने दोनो मैचों में 11 से ज्यादा की इकॉनमी से रन दिए हैं जो उनकी जगह ऑलराउंडर डेनिएल सैम्स को उतारा जा सकता है।

रिकॉर्ड्स

मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स

यदि इंग्लैंड ने यह मुकाबला जीता तो वे तीन मैचों की सीरीज में पहली बार ऑस्ट्रेलिया को क्लीन स्वीप करने में कामयाब होंगे। ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्नर (2,265) को शोएब मलिक (2,335) से आगे निकलने के लिए 70 रनों की जरूरत होगी। इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन रनों के मामले में वार्नर से 25 रन पीछे हैं। क्रिस जार्डन (63) तीन विकेट लेकर टी-20 में सबसे अधिक विकेट लेने वाले इंग्लिश गेंदबाज बन सकते हैं।

Dream XI

हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो

विकेटकीपर: जॉनी बेयरेस्टो। बल्लेबाज: डेविड वार्नर (कप्तान), टॉम बैंटन, आरोन फिंच, इयोन मोर्गन और डेविड मलान। ऑलराउंडर्स: ग्लेन मैक्सवेल (उप-कप्तान) और डेनिएल सैम्स। गेंदबाज: क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर और आदिल रशीद। मैच 08 सितंबर को साउथहैम्पटन के रोज बाउल क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाना है और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे से होगी। सोनी नेटवर्क और सोनी लिव ऐप पर इसे लाइव देखा जा सकता है।