इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया: तीसरे वनडे का प्रीव्यू, ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
क्या है खबर?
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का निर्णायक मुकाबला बुधवार को खेला जाएगा।
पहला वनडे ऑस्ट्रेलिया ने तो वहीं दूसरा इंग्लैंड ने जीता था और अब सीरीज के फाइनल में कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है।
इंग्लैंड ने टी-20 सीरीज 2-1 से जीती थी और अब वनडे सीरीज भी जीतने की कोशिश करेगी।
पढ़ें तीसरे वनडे का प्रीव्यू, ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो।
ऑस्ट्रेलिया
वापसी कर सकते हैं स्मिथ
चोट के कारण पहले दो वनडे मिस करने वाले स्टीव स्मिथ आखिरी वनडे में टीम में वापसी कर सकते हैं।
स्मिथ की कमी तीन नंबर पर ऑस्ट्रेलिया को दोनो मैचों में देखने को मिली है।
तेज गेंदबाज पैट कमिंस भी लय में नहीं दिखे हैं और उनकी जगह किसी अन्य तेज गेंदबाज को उतारा जा सकता है।
बल्लेबाजी और गेंदबाजी में टीम में उतने बदलाव होने की उम्मीद नहीं है।
इंग्लैंड
इंग्लैंड की टीम में हो सकता है एक बदलाव
ओपनर बल्लेबाज जेसन रॉय दो मैचों में 3 और 21 के स्कोर ही बना सके हैं और जोस बटलर भी असफल रहे हैं।
युवा टॉम बैंटन को टीम में लाकर बटलर से ओपनिंग कराई जा सकती है क्योंकि ओपनिंग करते हुए वह काफी सफल रहते हैं।
बैंटन तीन नंबर पर खेल सकते हैं और उनका हालिया प्रदर्शन भी अच्छा रहा है।
इसके अलावा टीम में बदलाव की गुंजाइश नहीं लग रही है।
रिकॉर्ड्स
मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
जो रूट (5,962) को 6,000 वनडे रन पूरे करने के लिए 38 रनों की जरूरत है।
इयोन मोर्गन के बाद वह 6,000 वनडे रन बनाने वाले इंग्लैंड के दूसरे बल्लेबाज होंगे।
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच (4,971) को 5,000 वनडे रन पूरे करने के लिए 29 रनो की जरूरत है।
वह इस उपलब्धि को हासिल करने वाले 16वें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन सकते हैं।
डेविड वार्नर (5,279) के पास डेमिएन मार्टिन (5,346) से आगे निकलने का मौका होगा।
Dream XI
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: जोस बटलर।
बल्लेबाज: डेविड वार्नर, जॉनी बेयरेस्टो, आरोन फिंच और इयोन मोर्गन।
ऑलराउंडर्स: मिचेल मार्श (कप्तान) और ग्लेन मैक्सवेल (उप-कप्तान)।
गेंदबाज: जोफ्रा आर्चर, जोश हेजलवुड, आदिल रशीद और एडम जैंपा।
मैच बुधवार (16 सितंबर) को खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 05:30 बजे से होगी।
सोनी नेटवर्क और सोनीलिव ऐप पर इसे लाइव देखा जा सकता है।