न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान: दूसरे टेस्ट का प्रीव्यू, ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
रविवार से पाकिस्तान के खिलाफ शुरु हो रहे दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड टीम सीरीज 2-0 से जीतने की कोशिश करेगी। पहला टेस्ट 101 रनों से जीतने वाली न्यूजीलैंड दूसरे मुकाबले में भी पाकिस्तान को वापसी का मौका नहीं देना चाहेगी। यदि न्यूजीलैंड 2-0 से सीरीज जीतती है तो वे दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम भी बनेंगे। पढ़ें दूसरे टेस्ट का प्रीव्यू, ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो।
घर में लगातार छठा टेस्ट जीतना चाहेगी न्यूजीलैंड
ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में न्यूजीलैंड का अपने घर में प्रदर्शन शानदार रहा है और उन्होंने 100 प्रतिशत जीत का रिकॉर्ड बनाया है। वे अपने घर में लगातार छठी टेस्ट जीत और लगातार तीसरी 2-0 की टेस्ट सीरीज जीतने की कोशिश करेंगे। फिलहाल वे टेस्ट चैंपियनशिप अंत तालिका में तीसरे स्थान पर हैं और जीत या ड्रॉ उनके लिए काफी अच्छा रिजल्ट होगा। पांचवें स्थान पर मौजूद पाकिस्तान को जीत की जरूरत होगी।
दूसरे टेस्ट से भी बाहर हो गए हैं बाबर
दाएं हाथ के अंगूठे में हुए फ्रैक्चर से अब भी उबर नहीं पाने वाले बाबर आजम दूसरे टेस्ट से भी बाहर हो गए हैं। बाबर की गैरमौजूदगी में पाकिस्तान की बल्लेबाजी कमजोर दिखी थी और उन्हें इससे उबरना होगा। पहले टेस्ट में पाकिस्तान के गेंदबाजों ने अच्छा काम किया था और उन्हें इसे जारी रखने की जरूरत होगी। दूसरे टेस्ट में बल्लेबाजों को थोड़ी और दृढ़ता दिखाने की जरूरत होगी।
मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
यासिर शाह (47) को न्यूजीलैंड के खिलाफ 50 टेस्ट विकेट पूरे करने के लिए तीन विकेटों की जरूरत है। टिम साउथी (300) को पूर्व इंग्लिश गेंदबाज फ्रेड ट्रुमैन (307) से टेस्ट विकेटों के मामले में आगे निकलने के लिए आठ विकेटों की जरूरत है। किवी कप्तान केन विलियमसन को 7,000 टेस्ट रन पूरे करने के लिए 123 रनों की जरूरत है। ऐसा करने वाले वह तीसरे किवी बल्लेबाज बन सकते हैं।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: मोहम्मद रिजवान। बल्लेबाज: हेनरी निकोलस, टॉम लाथम, केन विलियमसन (कप्तान), अजहर अली और शान मसूद। ऑलराउंडर्स: फहीम अशरफ और फवाद आलम। गेंदबाज: काइल जैमिसन, टिम साउथी (उप-कप्तान) और शाहीन शाह अफरीदी। मुकाबला क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा जिसकी शुरुआत भारतीय समायुनासार सुबह 03:30 बजे से होगी। भारतीय दर्शक फैनकोड ऐप पर इसे लाइव देख सकते हैं। इसके लिए उन्हें 29 रूपये देकर मैचपास लेना होगा।
इस खबर को शेयर करें