
IPL 2020: SRH बनाम RCB मैच का प्रीव्यू, ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 13वां सीजन UAE में धमाकेदार तरीके से शुरु हो गया है।
2016 की चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और उस सीजन की उपविजेता रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) सोमवार को अपना अभियान शुरु करेंगी।
SRH और RCB की भिड़ंत दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगी और दोनो टीमें जीत के साथ शुरुआत करना चाहेंगी।
पढ़िए SRH और RCB के बीच होने वाले मैच का प्रीव्यू, ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो।
बल्लेबाजी
बल्लेबाजी में मजबूत हैं दोनो टीमें
बल्लेबाजी में दोनो टीमें काफी मजबूत हैं। SRH के पास डेविड वार्नर और जॉनी बेयरेस्टो की तो वहीं RCB के पास विराट कोहली और एबी डिविलियर्स की जोड़ी है।
इसके अलावा SRH के पास मनीष पाण्डेय, रिद्धिमान साहा और केन विलियमसन जैसे अनुभवी बल्लेबाज भी मौजूद हैं।
RCB के पास भी पार्थिव पटेल और आरोन फिंच जैसे अनुभवी बल्लेबाज हैं। दोनो टीमों में कुछ युवा बल्लेबाज भी मौजूद हैं।
तेज गेंदबाजी
तेज गेंदबाजी में RCB पर भारी पड़ सकती है SRH
RCB की तेज गेंदबाजी में डेल स्टेन, इसुरु उदाना और क्रिस मॉरिस तीन विदेशी गेंदबाज होंगे जिसमें से स्टेन का लय पकड़ना कठिन चीज है।
उमेश यादव और मोहम्मद सिराज भारतीय गेंदबाज होंगे जिनकी इकॉनमी 10 के करीब रही है।
SRH की बात करें तो उनके पास भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा और सिद्धार्थ कौल की भारतीय तिकड़ी है जो विकेट लेने के अलावा किफायती गेंदबाजी भी करते हैं।
बिली स्टेनलेक और मिचेल मार्श अच्छे विदेशी गेंदबाज हो सकते हैं।
स्पिनर्स और ऑलराउंडर्स
स्पिन और ऑलराउंडर्स में भी RCB से मजबूत दिख रही है SRH
RCB के पास आठ ऑलराउंडर हैं, लेकिन मोईन अली के अलावा कोई और भरोसेमंद नहीं है।
SRH के पास मोहम्मद नबी, मार्श और विजय शंकर के रूप में तीन विश्वसनीय ऑलराउंडर्स हैं।
स्पिनर्स की बात करें तो RCB युजवेंद्र चहल और एडम जैंपा के भरोसे है तो वहीं SRH के पास राशिद खान, नबी और शाहबाज नदीम हैं।
मौका मिलने पर फैबिएन एलन भी अपनी स्पिन गेंदबाजी का जलवा दिखा सकते हैं।
Dream XI
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: पार्थिव पटेल।
बल्लेबाज: डेविड वार्नर, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और देवदत्त पड़िकल।
ऑलराउंडर्स: मोहम्मद नबी (कप्तान), क्रिस मारिस और वाशिंगटन सुंदर।
गेंदबाज: राशिद खान (उप-कप्तान), युजवेंद्र चहल और संदीप शर्मा।
मैच सोमवार (21 सितंबर) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 07:30 बजे से होगी।
स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर मैच को लाइव देखा जा सकता है।