Page Loader
इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान: पहले टेस्ट का प्रीव्यू, ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो

इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान: पहले टेस्ट का प्रीव्यू, ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो

लेखन Neeraj Pandey
Aug 05, 2020
10:41 am

क्या है खबर?

वेस्टइंडीज के खिलाफ सफल टेस्ट सीरीज़ के आयोजन के बाद इंग्लैंड की टेस्ट टीम आज से शुरु हो रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ के पहले टेस्ट में पाकिस्तान के खिलाफ उतरेगी। कोरोना वायरस के कारण लगे ब्रेक के बाद पाकिस्तानी टीम पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने जा रही है। जो रूट की टीम अपनी जीत के लय को जारी रखना चाहेगी। पढ़ें पहले टेस्ट का प्रीव्यू, ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो।

टीवी इंफो

मैदान, समय और टीवी इंफो

पहला टेस्ट मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में 05 अगस्त से शुरु होता और दिन के खेल की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 03:30 बजे से होगी। पिछली टेस्ट सीरीज़ में देखा गया था कि यहां पर गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों को मदद मिलती है। टेस्ट के आखिरी दो दिनों में यहां पर स्पिनर्स को ज़्यादा मदद मिलती है। मैच को सोनी नेटवर्क और सोनीलिव ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।

इंग्लैंड

इंग्लैंड ने अपनी टीम में नहीं किया है कोई बदलाव

पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने पिछले हफ्ते अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया था। वेस्टइंडीज के खिलाफ 2-1 की जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले सभी छह तेज गेंदबाजों ने अपनी जगह बचाने में कामयाबी हासिल की है और डॉम बेस इकलौते स्पिनर हैं। गौरतलब है कि उन्होंने चार रिजर्व खिलाड़ भी रखे हैं। पहले टेस्ट में इंग्लैंड उसी टीम के साथ उतर सकती है जिसने वेस्टइंडीज के खिलाफ अंतिम टेस्ट खेला था।

पाकिस्तान

PCB ने शार्ट-लिस्ट किए हैं 20 खिलाड़ी

तीन मैचों की सीरीज़ के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने भी 20 खिलाड़ियों को शॉर्ट-लिस्ट किया है। इंट्रा-स्क्वॉड मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिज़वान अच्छे टच में दिखाई दिए थे। मोहम्मद सरफराज की बजाय उन्हें प्राथमिकता मिलने की उम्मीद ज़्यादा है। तेज गेंदबाजी आक्रमण की बात करें को शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह इसकी अगुवाई कर सकते हैं। सोहेल खान को भी टीम में शामिल किया जा सकता है।

रिकॉर्ड

ये खिलाड़ी बना सकते हैं मैच में रिकॉर्ड

पाकिस्तान के कप्तान अजहर अली 6,000 टेस्ट रन बनाने वाले केवल पांचवें पाकिस्तानी बल्लेबाज बन सकते हैं। फिलहाल उन्होंने 78 टेस्ट में 42.58 की औसत के साथ 5,919 रन बनाए हैं। जो रूट (916) पाकिस्तान के खिलाफ 1,000 टेस्ट रन पूरे कर सकते हैं। केवल डेविड गॉवर और एलिस्टर कुक ही ऐसा करने वाले इंग्लिश बल्लेबाज हैं। बाबर आजम (1,850) के पास सलमान बट (1,889), शोएब मलिक (1,898) और अब्दुल रज्जाक (1,946) को पीछे छोड़ने का मौका होगा।

Dream XI

हमारी बेस्ट ड्रीम 11

विकेटकीपर: मोहम्मद रिज़वान। बल्लेबाज: अजहर अली, बाबर आजम (उप-कप्तान), जो रूट और डॉमिनिक सिब्ली। ऑलराउंडर्स: बेन स्टोक्स (कप्तान) और शादाब खान। गेंदबाज: स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन, नसीम शाह और यासिर शाह।