Page Loader
इंग्लैंड बनाम आयरलैंड: पहले वनडे का प्रीव्यू, ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो

इंग्लैंड बनाम आयरलैंड: पहले वनडे का प्रीव्यू, ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो

लेखन Neeraj Pandey
Jul 29, 2020
08:01 pm

क्या है खबर?

वेस्टइंडीज के खिलाफ 2-1 से टेस्ट सीरीज़ जीतने के बाद अब इंग्लैंड अपना रुख वनडे क्रिकेट की ओर करेगी। तीन वनडे मैचों की सीरीज़ के पहले मैच में उनका सामना 30 जुलाई को आयरलैंड से होगा। इस सीरीज़ का महत्व इसलिए भी बढ़ गया है क्योंकि इसी के साथ वर्ल्ड कप सुपर लीग की भी शुरुआत हो रही है। पढ़ें पहले मैच का प्रीव्यू, ड्रीम 11 और टीवी इंफो।

टीवी इंफो

मैदान, समय और टीवी इंफो

मैच साउथहैम्प्टन के एजेस बाउल स्टेडियम में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 06:30 बजे से होगी। इस विकेट पर बल्लेबाजों को थोड़ी ज़्यादा मदद मिलती है। यहां सफेद गेंद को ज़्यादा सीम मूवमेंट नहीं मिलती है, लेकिन अनुकूल परिस्थितियों के कारण गेंदबाजों को मूवमेंट मिल सकती है। मैच को सोनी नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है और सोनीलिव ऐप पर इसे लाइव स्ट्रीम भी किया जा सकता है।

इंग्लैंड

मार्की खिलाड़ियों के बिना उतरेगी इंग्लैंड

लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट में इंग्लैंड अपने मार्की खिलाड़ियों को मिस करेगी। जो रूट की गैरमौजूदगी में जेम्स विंस या फिर जो डेन्ली को टीम में जगह मिल सकती है। विकेटकीपर जॉनी बेयरेस्टो के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी जेसन रॉय को मिलेगी। मोईन अली और आदिल रशीद स्पिनर के रूप में टीम में मौजूद होंगे और तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई डेविड विली और टॉम कुर्रन पर होगी।

आयरलैंड

आयरलैंड घोषित कर चुकी है 14 सदस्यीय टीम

सीरीज़ के पहले मैच के लिए आयरलैंड पहले ही 14 सदस्यीय टीम घोषित कर चुकी है। एंड्र्यू बिल्बर्नी टीम को लीड करेंगे और उन्हें अनुभवी बल्लेबाजों पॉल स्टर्लिंग तथा विलियम पोर्टरफील्ड की सहायता मिलेगी। सीनियर ऑलराउंडर केविन ओल ब्रायन पर लोगों की निगाहें ज़्यादा होंगी क्योंकि उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ खेलना पसंद आता है। बॉयड रैंकिन और क्रेग यंग की अनुभवी जोड़ी आयरलैंड की तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करेगी।

रिकॉर्ड

मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड

इयोन मोर्गन ने फिलहाल मार्कस ट्रेस्कोथिक के साथ संयुक्त रूप से इंग्लैंड के लिए 12 वनडे शतक लगाया है। एक और शतक लगाने के साथ ही वह सबसे ज़्यादा शतक के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे। मोर्गन ने एजेस बाउल में 76.25 की औसत के साथ सबसे ज़्यादा 610 रन बनाए हैं। बॉयड रैंकिन (96) के पास केविन ओ ब्रायन (113) के बाद 100 वनडे विकेट लेने वाला दूसरा आयरिश बनने का मौका होगा।

Dream XI

हमारी बेस्ट ड्रीम 11

विकेटकीपर: जॉनी बेयरेस्टो। बल्लेबाज: इयोन मोर्गन (कप्तान), जेम्स विंस, केविन ओ ब्रायन (उप-कप्तान) और विलियम पोर्टरफील्ड। ऑलराउंडर्स: मोईन अली और टॉम कुर्रन। गेंदबाज: आदिल रशीद, डेविड विली, बॉयड रैंकिन और क्रेग यंग।