क्या वेस्टइंडीज को रोक पाएगी डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया? जानें, संभावित टीमें और ड्रीम इलेवन
विश्व कप 2019 के 10वें मैच में डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया का सामना वेस्टइंडीज से भारतीय समयानुसार शाम 03:00 बजे से ट्रेंट ब्रिज में होगा। दोनों ही टीमों ने अपने पहले मुकाबले में जीत हासिल की है। ऑस्ट्रेलिया ने जहां अफगानिस्तान को शानदार गेंदबाजी के दम पर हराया तो वहीं वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को बुरी तरह से हराया। पढ़ें, मैच प्रीव्यू, टीम न्यूज और ड्रीम इलेवन के बारे में।
काफी मजबूत है ऑस्ट्रेलियाई टीम
ऑस्ट्रेलिया ने अपने पहले मुकाबले में शॉन मार्श, जेसन बेहरेनड्रॉफ, केन रिचर्डसन और नाथन ल्यॉन जैसे खिलाड़ियों को बेंच पर बैठाया था। आरोन फिंच और डेविड वॉर्नर खतरनाक फॉर्म में चल रहे हैं। गेंदबाजी में एडम जैंपा और पैट कमिंस ने गदर मचा रखा है। वैसे तो ऑस्ट्रेलिया की टीम में किसी बदलाव की गुंजाइश नहीं है, लेकिन फिर भी नॉथन ल्यॉन को मौका मिल सकता है।
आक्रामक क्रिकेट से ऑस्ट्रेलिया को परेशान कर सकती है वेस्टइंडीज
वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वार्म-अप मुकाबले में 421 रनों का स्कोर खड़ा किया था। टीम में छह बल्लेबाज और तीन ऑलराउंडर खेल सकते हैं और वेस्टइंडीज के पास नौवें नंबर तक बल्लेबाजी है। क्रिस गेल, एविन लुईस, आंद्रे रसेल और कार्लोस ब्रेथवेट के रूप में उनके पास चार ऐसे बल्लेबाज हैं जो किसी भी गेंद को बाउंड्री के बाहर भेज सकते हैं। यदि वेस्टइंडीज आक्रामक क्रिकेट खेलती है तो ऑस्ट्रेलिया को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग इलेवन
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन: आरोन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, उस्मान ख्वाज़ा, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स केरी, नाथन-कूल्टर नाइल, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और एडम जैंपा। वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग इलेवन: क्रिस गेल, एविन लुईस, शाई होप, डैरन ब्रावो, शिमरोन हेटमायर, निकोलस पूरन, आंद्रे रसेल, कार्लोस ब्रेथवेट, जैसन होल्डर (कप्तान), एश्ले नर्स और केमार रोच।
ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज: हमारी बेस्ट Dream XI
विकेटकीपर- शाई होप। बल्लेबाज़- डेविड वॉर्नर (कप्तान), क्रिस गेल (उप-कप्तान), आरोन फिंच, और निकोलस पूरन। ऑलराउंडर- आंद्रे रसेल और ग्लेन मैक्सवेल। गेंदबाज़- शेल्डन कोट्रेल, ओसेन थॉमस, पैट कमिंस और एडम जैंपा। टीवी पर यह मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। वहीं हॉटस्टार पर मैच को लाइव स्ट्रीम भी किया जा सकता है।