अहम मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका का सामना करेगी श्रीलंका, जानें ड्रीम इलेवन और संभावित टीमें
विश्व कप 2019 के 35वें मुकाबले में रिवरसाइड ग्राउंड पर 28 जून, शनिवार को भारतीय समयानुसार शाम 3:00 बजे से श्रीलंका का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से होगा। दक्षिण अफ्रीका का प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में काफी निराशाजनक रहा है और सात में से पांच मुकाबला हारकर वे विश्व कप से बाहर हो चुके हैं। दूसरी ओर श्रीलंका ने छह मुकाबलों में छह अंक हासिल करके अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। जानें ड्रीम इलेवन और संभावित टीमें।
बढ़े हुए कॉन्फिडेंस के साथ उतरेगी श्रीलंका
श्रीलंका ने इंग्लैंड के खिलाफ जिस तरह 232 रनों के स्कोर को डिफेंड किया था वह काबिलेतारीफ था। लसिथ मलिंगा ने अपने अनुभव का पूरा फायदा उठाते हुए श्रीलंका की युवा गेंदबाजी आक्रमण को लीड किया था। एंजेलो मैथ्यूज ने भी लंबे समय बाद बेहतरीन पारी खेली थी जिसके बाद से टीम का कॉन्फिडेंस जरूर बढ़ा होगा। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबला श्रीलंका के लिए काफी अहम होगा और टीम अपने मोमेंटम का पूरा फायदा लेना चाहेगी।
सम्मान बचाने उतरेगी अफ्रीका
दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड के खिलाफ हार के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत की थी और फिर उनका प्रदर्शन बद से बदतर हो गया। टीम ने लगातार मैच गंवाए और उन्हें टूर्नामेंट में इकलौती जीत अफगानिस्ताम के खिलाफ मिली है। विश्व कप से बाहर हो जाने के बाद अफ्रीका अपने बाकी बचे मैचों में सम्मान बचाने की कोशिश करेगी। इसके अलावा वे अन्य टीमों का खेल बिगाड़ने की भी कोशिश करेंगे।
श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन
श्रीलंका की संभावित प्लेइंग इलेवन: दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), कुशल परेरा (विकेटकीपर), अविश्का फर्नांडो, कुशल परेरा, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजया डिसिल्वा, तिसारा परेरा, जीवन मेंडिस, इसुरु उदाना, लसिथ मलिंगा और नुवान प्रदीप। दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), हाशिम अमला, फाफ डू प्लेसी (कप्तान), रासी वान डर डूसेन, जीन पॉल डुमिनी, डेविड मिलर, क्रिस मॉरिस, एंडिले फेलुकवायो, कगीसो रबाडा, ब्यूरन हेंड्रिक्स और इमरान ताहिर।
श्रीलंका बनाम दक्षिण अफ्रीका: हमारी बेस्ट Dream XI
विकेटकीपर: कुशल परेरा। बल्लेबाज: फाफ डू प्लेसी, हाशिम अमला, कुशल परेरा और एंजेलो मैथ्यूज। ऑलराउंडर: धनंजया डिसिल्वा और क्रिस मॉरिस। गेंदबाज: कगीसो रबाडा, इमरान ताहिर, नुवान प्रदीप और लसिथ मलिंगा। टीवी पर यह मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। वहीं हॉटस्टार पर मैच को लाइव स्ट्रीम भी किया जा सकता है।